विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2012

‘एक था टाइगर’ के प्रोमो दिखाने पर पाकिस्तान में रोक

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने अपने केबल ऑपरेटरों को सलमान खान और कैटरीना कैफ की नई फिल्म ‘एक था टाइगर’ का प्रोमो और समीक्षा दिखाने पर रोक लगा दी है। इसके पीछे यह तर्क दिया गया है कि बॉलीवुड की इस फिल्म का मकसद आईएसआई को बदनाम करना है।

पाकिस्तानी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण ने सभी टीवी चैनलों और केबल नेटवर्क को पिछले हफ्ते पत्र जारी कर कहा, ‘एक था टाइगर’ 15 अगस्त को दुनियाभर में रिलीज होने वाली है, जो कथित तौर पर आईएसआई और रॉ की गतिविधियों पर आधारित है।

पत्र में कहा गया है, ‘इस फिल्म की कहानी आईएसआई के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका मकसद इसकी छवि खराब करना है।’

पीईएमआरए ने चैनलों और केबल नेटवर्कों को इस फिल्म का प्रोमो और समीक्षा दिखाने से तब तक बचने को कहा है, जब तक कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सेंसर्स से उसे अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं मिल जाता। इस फिल्म में सलमान ने रॉ के एजेंट की भूमिका निभाई है जिसे एक कॉलेज के प्राध्यापक की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पाकिस्तान भेजा जाता है। इस प्राध्यापक पर मिसाइल प्रौद्योगिकी की गोपनीय जानकारी बेचने का शक है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
एक था टाइगर, प्रोमो, पाकिस्तान में रोक, Ek Tha Tiger