विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2012

'एक था टाइगर' ने फिर बनाया रिकॉर्ड

'एक था टाइगर' ने फिर बनाया रिकॉर्ड
नई दिल्ली: सलमान खान की फिल्म 'एक था टाइगर' अपने प्रदर्शन के एक महीने बाद भी नए-नए रिकॉर्ड बना रही है। यह भारत में मोबाइल फोन पर लम्बे समय तक और सबसे ज्यादा बार देखी जानेवाली फिल्म बन गई है। इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स आफिस पर 33 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

एक स्वतंत्र मोबाइल वीडियो कम्पनी 'वीयूक्लीप' द्वारा जारी एक रपट 'ग्लोबल वीडियो इनसाइट' (जीवीआई) के मुताबिक कबीर खान निर्देशित 'एक था टाइगर' के वीडियो को अगस्त और सितम्बर में सबसे ज्यादा बार देखा गया है।

वेबसाइट के अधिकारी सलमान हुसैन ने कहा, "पिछले चार महीने से भारत में वीयूक्लीप के 1.4 करोड़ उपभोक्ताओं के बीच 'एक था टाइगर' सबसे ज्यादा देखी गई और इसके वीडियो को सबसे ज्यादा बार खोजा गया। इसकी वजह से यह भारत में मोबाइल में सबसे ज्यादा समय तक देखी जाने सफल फिल्म बन गई है।"

इस फिल्म में सलमान खान के अलावा कटरीना कैफ भी हैं। फिल्म ने अब तक बॉक्स आफिस पर 198 करोड़ रुपये की कमाई की है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Salman Khan, Ek Tha Tiger, Record, सलमान खान, एक था टाइगर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com