लॉस एंजिलिस:
गायिका और अभिनेत्री सेलेना गोम्ज़ का कहना है कि जब अपनी किशोरावस्था के दौरान उन्होंने डेटिंग शुरू की थी, तब वह इस बात की कोई परवाह नहीं करती थीं, कि लोगों की उन पर नज़र है।
दरअसल, 20-वर्षीय सेलेना 10 साल की उम्र में ही लोकप्रिय हो गई थीं, जब उन्होंने टेलीविजन शृंखला 'बर्नी एंड फ्रेंड्स' से अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में गायक निक जोनास और जस्टिन बीबर के साथ सेलेना गोम्ज़ के संबंध रहे।
'ऑब्ज़र्वर' पत्रिका ने गोम्ज़ के हवाले से लिखा है, "मैं अपना जीवन जीने के लिए डर नहीं सकती... 14-15 की उम्र में मेरे पास मेरा पहला प्रेमी (निक) था, जो वास्तव में प्रेमी नहीं था..."
गोम्ज़ ने कहा, "आप युवा होते हैं और आप नहीं जानते कि इससे क्या होगा... आप नहीं सोचते कि आपका एक प्रेमी है और उसे बहुत गोपनीय और लोगों की नज़रों से दूर रखना है..."
दरअसल, 20-वर्षीय सेलेना 10 साल की उम्र में ही लोकप्रिय हो गई थीं, जब उन्होंने टेलीविजन शृंखला 'बर्नी एंड फ्रेंड्स' से अपने करियर की शुरुआत की थी। बाद में गायक निक जोनास और जस्टिन बीबर के साथ सेलेना गोम्ज़ के संबंध रहे।
'ऑब्ज़र्वर' पत्रिका ने गोम्ज़ के हवाले से लिखा है, "मैं अपना जीवन जीने के लिए डर नहीं सकती... 14-15 की उम्र में मेरे पास मेरा पहला प्रेमी (निक) था, जो वास्तव में प्रेमी नहीं था..."
गोम्ज़ ने कहा, "आप युवा होते हैं और आप नहीं जानते कि इससे क्या होगा... आप नहीं सोचते कि आपका एक प्रेमी है और उसे बहुत गोपनीय और लोगों की नज़रों से दूर रखना है..."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं