विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2013

दृष्टि धामी ने जीता ‘झलक दिखला जा-6’

दृष्टि धामी ने जीता ‘झलक दिखला जा-6’
मुंबई: सेलिब्रिटी डान्स रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का छठा सत्र टीवी अदाकारा दृष्टि धामी ने जीता है।

अंतिम राउंड में दृष्टि ने सह-प्रतिभागी लॉरेन गोटलीब और नन्हें सह-प्रतिभागियों शोनाली तथा सुमंत को हराया।

मुंबई में जन्मी 28 वर्षीय दृष्टि और उनके कोरियोग्राफर सलमान ने हर बार अपने अनोखे प्रदर्शन से निर्णायक मंडल और दर्शकों की तारीफ बटोरी।

छोटे पर्दे पर रोज प्रसारित हो रहे धारावाहिक ‘मधुबाला’ में मुख्य भूमिका निभा रही दृष्टि की कड़ी मेहनत से निर्णायक माधुरी दीक्षित, करण जौहर और रेमो डी’सूजा बहुत प्रभावित हुए।

शो जीतने पर दृष्टि को एक ट्रॉफी और 50 लाख रुपये का इनाम मिला। दृष्टि ने कहा ‘मैं इसके लिए सभी की आभारी हूं। मेरी मां फिलहाल शहर से बाहर गई हैं.. आई लव यू मम्मी..। मैं अपने सभी दोस्तों को, सलमान के दोस्तों को और हर किसी को धन्यवाद कहना चाहती हूं।’

रियलिटी शो के लिए जी-तोड़ मेहनत और अभ्यास करने के बावजूद दृष्टि अपने धारावाहिक को समय दे रही हैं।

शनिवार को शो का ग्रैंड फिनाले था जिसमें अभिनेता ऋतिक रोशन और प्रियंका चोपड़ा अपनी नई सुपर हीरो फिल्म ‘कृष-3’ का प्रमोशन करने आए।

ऋतिक और प्रियंका ने ‘झलक दिखला जा-6’ के अन्य प्रतिभागियों सिद्धार्थ शुक्ला, मुक्ति मोहन, सना सईद और करणवीर बोहरा के साथ ‘कृष-3’ के गाने ‘रघुपति राघव राजा राम’ पर प्रस्तुति भी दी।

‘झलक दिखला जा-6’ में पिछले साल के ‘झलक दिखला जा-5’ के विजेता और अंतिम दौर के प्रतिभागियों ने भी प्रस्तुति दी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दृष्टि धामी, झलक दिखला जा-6, झलक दिखला जा-6 की विजेता, Drishti Dhami, Jhalak Dikhla Jaa-6, Winner Of Jhalak Dikhla Jaa-6
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com