टीवी पर मधुबाला के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस दृष्टि धामी आज भी इसी नाम से जानी जाती हैं. इसके पहले वह ‘गीत हुई सबसे पराई' में गीत का लीड रोल निभा कर भी चर्चा में आई थीं. घुंघराले बाल और खूबसूरत सा चेहरा मधुबाला का वह रूप अब भी दर्शकों को दिलों में बसा हुआ है, लेकिन टीवी की मधुबाला यानी एक्ट्रेस दृष्टि धामी का लुक अब एकदम बदल चुका है. सीरियल में सीधी सादी सी दिखने वाली दृष्टि अब काफी ग्लैमरस नहीं आती हैं, उनकी ये तस्वीरें देख आप भी इस बात को मान जाएंगे. दृष्टि ने 2010 में टीवी सीरियल गीत हुई सबसे पराई में लीड रोल निभाया था, इसके बाद वो गीत के नाम से ही जानी जाने लगीं.
दृष्टि ने टीवी सीरियल दिल मिल गए, मिले जब हम तुम, रंग बदलती ओढनी, प्यार की एक कहानी, एक था राजा एक थी रानी, सजन रे झूठ मत बोलो, परदेस में है मेरा दिल, जैसे धारावाहिकों में भी काम किया और खूब शोहरत बटोरी. ‘मधुबाला - एक इश्क एक जुनून' में दृष्टि और विवियन डीसेना की सिजलिंग केमिस्ट्री इतनी रंग लाई दृष्टि इसी के साथ स्टार बन गईं.
साल 2013 में दृष्टि ने कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ के साथ झलक दिखला जा में हिस्सा लिया और वो उस सीजन की विनर रही.
कुछ समय पहले दृष्टि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज दुरंगा नजर आई थी और यहां भी वह दर्शकों की फेवरेट बन गईं.
PS 2 की कुंदवई और नंदिनी? मणिरत्नम ने दिया ये जवाब
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं