विज्ञापन
This Article is From May 08, 2023

टीवी की 'मधुमाला' का 11 साल में बदला लुक, अब सूट-साड़ी नहीं मॉर्डन लुक से फैंस का दिल चुराती हैं दृष्टि धामी

घुंघराले बाल और क्यूट स्माइल वाली टीवी की मधुबाला यानी टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी का लुक सीरियल में जैसा था वैसा अब बिल्कुल नहीं हैं. तस्वीरें देख आप भी कहेंगे यह हैं आरके का प्यार.

टीवी की 'मधुमाला' का 11 साल में बदला लुक, अब सूट-साड़ी नहीं मॉर्डन लुक से फैंस का दिल चुराती हैं दृष्टि धामी
टीवी की मधुबाला यानी दृष्टि धामी का बदला पूरा लुक
नई दिल्ली:

टीवी पर मधुबाला के नाम से जानी जाने वाली एक्ट्रेस दृष्टि धामी आज भी इसी नाम से जानी जाती हैं. इसके पहले वह ‘गीत हुई सबसे पराई' में गीत का लीड रोल निभा कर भी चर्चा में आई थीं. घुंघराले बाल और खूबसूरत सा चेहरा मधुबाला का वह रूप अब भी दर्शकों को दिलों में बसा हुआ है, लेकिन टीवी की मधुबाला यानी एक्ट्रेस दृष्टि धामी का लुक अब एकदम बदल चुका है. सीरियल में सीधी सादी सी दिखने वाली दृष्टि अब काफी ग्लैमरस नहीं आती हैं, उनकी ये तस्वीरें देख आप भी इस बात को मान जाएंगे. दृष्टि ने 2010 में टीवी सीरियल गीत हुई सबसे पराई में लीड रोल निभाया था, इसके बाद वो गीत के नाम से ही जानी जाने लगीं.

दृष्टि ने टीवी सीरियल दिल मिल गए, मिले जब हम तुम, रंग बदलती ओढनी, प्यार की एक कहानी, एक था राजा एक थी रानी, सजन रे झूठ मत बोलो,  परदेस में है मेरा दिल, जैसे धारावाहिकों में भी काम किया और खूब शोहरत बटोरी. ‘मधुबाला - एक इश्क एक जुनून' में दृष्टि और विवियन डीसेना की सिजलिंग केमिस्ट्री इतनी रंग लाई दृष्टि इसी के साथ स्टार बन गईं.

लगभग आठ साल पहले साल 2015 में दृष्टि ने बिजनेसमैन नीरज खेमका से शादी करके थोड़े समय के लिए अभिनय को अलविदा कर दिया था. हालांकि कुछ ही समय बाद दृष्टि ने कमबैक किया और फिर टीवी पर छा गईं.