लॉस एंजिलिस:
हॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री ड्रयू बैरीमोर अच्छी मां बनना चाहती हैं और अपनी चार महीने की बेटी को बेहतरीन परवरिश देने की इच्छुक हैं।
वर्ष 2012 के जून माह में आर्ट कन्सल्टेन्ट विल कोपेलमैन से शादी करने वाली लोकप्रिय फिल्म शृंखला 'चार्ली'ज़ एन्जेल्स' की नायिका ड्रयू बैरीमोर ने पिछले साल ही सितम्बर में अपनी पहली बच्ची ओलिव को जन्म दिया था। फीमेलफर्स्ट.को.यूके के अनुसार, बैरीमोर ने कहा, मैं सभी अच्छी मांओं की तरह दोपहर तीन बजे अपनी बेटी को लेने स्कूल के बाहर खड़ी रहूंगी।
हालांकि ड्रयू बैरीमोर का अपना बचपन प्यार व स्नेह के अभाव में बीता है, लेकिन वह नहीं चाहतीं कि ऐसा ही उनकी बेटी के साथ भी हो। उनका कहना है कि वह इस वजह से बहुत परेशान रही थीं।
वर्ष 2012 के जून माह में आर्ट कन्सल्टेन्ट विल कोपेलमैन से शादी करने वाली लोकप्रिय फिल्म शृंखला 'चार्ली'ज़ एन्जेल्स' की नायिका ड्रयू बैरीमोर ने पिछले साल ही सितम्बर में अपनी पहली बच्ची ओलिव को जन्म दिया था। फीमेलफर्स्ट.को.यूके के अनुसार, बैरीमोर ने कहा, मैं सभी अच्छी मांओं की तरह दोपहर तीन बजे अपनी बेटी को लेने स्कूल के बाहर खड़ी रहूंगी।
हालांकि ड्रयू बैरीमोर का अपना बचपन प्यार व स्नेह के अभाव में बीता है, लेकिन वह नहीं चाहतीं कि ऐसा ही उनकी बेटी के साथ भी हो। उनका कहना है कि वह इस वजह से बहुत परेशान रही थीं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ड्रयू बैरीमोर, ड्रयू बैरीमोर की बेटी, मां बनी ड्रयू बैरीमोर, ड्रू बैरीमोर, विल कोपेलमैन, Drew Barrymore, Will Kopelman