विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2012

ड्रू बैरीमोर ने की सगाई

ड्रू बैरीमोर ने की सगाई
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
‘चार्लीज एंजेल्स’ में प्रमुख भूमिका निभा चुकी ड्रू बैरीमोर ने हाल ही में सन वैली में अपने प्रेमी विल कोपलमैन से सगाई की।
लॉस एंजिलिस: ‘चार्लीज एंजेल्स’ में प्रमुख भूमिका निभा चुकी ड्रू बैरीमोर ने हाल ही में अपने प्रेमी विल कोपलमैन से सगाई की है। 'पीपल' पत्रिका की खबर के अनुसार बैरीमोर ने सन वैली में सगाई की।

पिछले साल फरवरी से कोपलमैन और बैरीमोर प्रेम संबंध में हैं। एक सू़त्र ने कहा, ‘दोनों एक-दूसरे के साथ बहुत खुश हैं और एक-दूसरे को बहुत प्यार करते हैं।' इससे पहले बैरीमोर टॉम ग्रीन और जेरेमी थॉमस के साथ भी विवाह के संबंध में रह चुकी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Drew Barrymore, ड्रू बैरीमोर