यह ख़बर 09 जून, 2012 को प्रकाशित हुई थी

उम्र या उपनाम से बॉलीवुड को अलग न करें : प्रियंका

खास बातें

  • अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि बॉलीवुड को कलाकारों के उपनाम या वरिष्ठता से अलग नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि सब एक ही इंडस्ट्री के हिस्से हैं।
सिंगापुर:

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि बॉलीवुड को कलाकारों के उपनाम या वरिष्ठता से अलग नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि सब एक ही इंडस्ट्री के हिस्से हैं। इस साल आईफा अवार्ड्स में खान और बच्चन सरीखे कलाकार शामिल नहीं हो रहे हैं, जिससे पूरा दारोमदार युवा अभिनेताओं पर है।

इस पर प्रियंका कहती हैं, मेरा मानना है कि उम्र या खास उपनाम से इंडस्ट्री को बांटना गलत है। यहां पर हम सभी कलाकार हैं और समान इंडस्ट्री के हिस्से हैं। एक ओर प्रियंका की चचेरी बहन परिणीति चोपड़ा दो फिल्मों के जरिए बॉलीवुड में दस्तक दे चुकी हैं, वहीं एक और बहन फिल्म उद्योग में पारी शुरू करने वाली हैं।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

प्रियंका कहती हैं, हो सकता है कि मेरी बहन या रिश्तेदार बॉलीवुड में आए और मैं उनके लिए कोशिश कर रही हूं। हालांकि ‘तेरी मेरी कहानी’ में उनके सह कलाकार शाहिद कपूर कहते हैं, खान और बच्चन की कमी किसी भी समारोह में निश्चित तौर पर खलेगी।