विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2015

'नंबर गेम' में विश्वास नहीं करती प्रियंका चोपड़ा

'नंबर गेम' में विश्वास नहीं करती प्रियंका चोपड़ा
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (फाइल फोटो)
मुंबई: 'बाजीराव मस्तानी' में काशीबाई का किरदार निभाने वाली प्रियंका चोपड़ा 'नंबर गेम' में विश्वास नहीं करती हैं। प्रियंका बॉक्स ऑफिस पर अपनी हालिया रिलीज फिल्म की कमाई का आंकड़ा जानने में भी कोई दिलचस्पी नहीं रखती हैं।
 

अभिनेत्री ने बताया, 'हर शुक्रवार को आंकड़े बदलते रहते हैं और मैंने उन पर कभी भी विश्वास नहीं किया।' भारतीय फिल्म जगत में 'नंबर गेम' एक प्रचलन बन गया है और फिल्म की सफलता का आंकड़ा बॉक्स ऑफिस पर उसकी कमाई से आंका जाता है।
 

प्रियंका की 'बाजीराव मस्तानी' ने हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा व्यापार किया है, लेकिन अच्छे आंकड़ों के बावजूद अभिनेत्री ने कहा, "मैं फिल्म की निर्माता नहीं हूं, तो इसीलिए मैं आंकड़ों को नहीं देखती।" अभिनेत्री ने कहा, "मैं इस बारे में सोचती भी नहीं हूं। मैं एक कलाकार हूं और अपना काम करना चाहती हूं।"
 

प्रियंका ने अपने काशीबाई के किरदार के बारे में कहा कि फिल्म में दूसरी मुख्य महिला का किरदार निभाने से उनके करियर पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। अभिनेत्री ने कहा, "मेरे करियर के शुरुआती दौर में किसी ने कहा था, कि किरदार छोटे नहीं होते, बल्कि कलाकार छोटे होते हैं और मैं छोटी कलाकार नहीं हूं। मुझे अपनी क्षमताओं पर पूरा विश्वास है।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रियंका चोपड़ा, नंबर गेम, बाजी राव मस्‍तानी, काशीबाई, बॉक्‍स ऑफिस, Priyanka Chopra, Number Game, Baji Rao Mastani, Kashibai, Box Office
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com