नई दिल्ली:
फुर्सत के पलों को मौज से बिताने के लिए हिन्दुस्तानियों के पास फिल्में हमेशा से बेहतरीन ज़रिया रही हैं, और आजकल चहुंओर 'बाहुबली 2', यानी 'बाहुबली - द कन्क्लूज़न' और उसके कलाकारों की ही चर्चा है...
पहले ही भाग के बाद से 'बाहुबली' की लोकप्रियता का यह आलम है कि आमतौर पर उत्तर भारत में कतई न पहचाने जाने वाले दक्षिण भारतीय फिल्मी सितारे प्रभास, अनुष्का शेट्टी और सत्यराज जैसे अभिनेताओं के नाम भी हिन्दी फिल्म दर्शकों की ज़ुबान पर चढ़े हुए हैं, और उन्हें घर-घर में पहचाना जाने लगा है... हालांकि तमन्ना, रम्या कृष्णन और राणा डग्गूबती जैसे कलाकारों को हिन्दी फिल्म दर्शकों ने 'बाहुबली' से पहले भी देखा है, लेकिन दर्शकों से लगाव 'बाहुबली' ने उन्हें दिलाया है, वह अभूतपूर्व है...
आज हम आपको ऐसी कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिनमें आपके चहेते सितारों का फिल्म 'बाहुबली' में दिखा वह रूप तो होगा ही, जो आजकल आपके दिलोदिमाग पर छाया हुआ है, साथ ही इन तस्वीरों में उनका वास्तविक रूप भी सामने होगा, जो आपने शायद इससे पहले नहीं देखा होगा...
पहले ही भाग के बाद से 'बाहुबली' की लोकप्रियता का यह आलम है कि आमतौर पर उत्तर भारत में कतई न पहचाने जाने वाले दक्षिण भारतीय फिल्मी सितारे प्रभास, अनुष्का शेट्टी और सत्यराज जैसे अभिनेताओं के नाम भी हिन्दी फिल्म दर्शकों की ज़ुबान पर चढ़े हुए हैं, और उन्हें घर-घर में पहचाना जाने लगा है... हालांकि तमन्ना, रम्या कृष्णन और राणा डग्गूबती जैसे कलाकारों को हिन्दी फिल्म दर्शकों ने 'बाहुबली' से पहले भी देखा है, लेकिन दर्शकों से लगाव 'बाहुबली' ने उन्हें दिलाया है, वह अभूतपूर्व है...
----- ----- यह भी पढ़ें ----- -----
'बाहुबली 3' की संभावना से इंकार नहीं, अभी खत्म नहीं हुई कहानी : एसएस राजामौली ने किया इशारा
----- ----- ----- ----- ----- -----
'बाहुबली 3' की संभावना से इंकार नहीं, अभी खत्म नहीं हुई कहानी : एसएस राजामौली ने किया इशारा
----- ----- ----- ----- ----- -----
आज हम आपको ऐसी कुछ तस्वीरें दिखाने जा रहे हैं, जिनमें आपके चहेते सितारों का फिल्म 'बाहुबली' में दिखा वह रूप तो होगा ही, जो आजकल आपके दिलोदिमाग पर छाया हुआ है, साथ ही इन तस्वीरों में उनका वास्तविक रूप भी सामने होगा, जो आपने शायद इससे पहले नहीं देखा होगा...
सबसे पहले देखिए, 'अमरेंद्र बाहुबली' के ताऊ, 'भल्लाल देव' के पिता तथा 'महारानी शिवगामी देवी' के पति 'बिज्जलदेव', यानी नासर को...
दूसरे नंबर पर हैं स्वयं 'महारानी शिवगामी देवी', यानी रम्या कृष्णन, जिन्हें हिन्दी फिल्म दर्शकों ने सबसे पहले विनोद खन्ना और फिरोज़ खान अभिनीत 'दयावान' में एक बेहद उत्तेजक गीत में देखा था...
अगला नंबर है 'अमरेंद्र बाहुबली' की पत्नी 'रानी देवसेना', यानी अनुष्का शेट्टी का, जिन्हें हिन्दी फिल्मों में पहले कभी नहीं देखा गया...
इसके बाद आपको मिलवाते हैं 'अवंतिका', यानी तमन्ना भाटिया से, जिन्हें हिन्दी फिल्म दर्शक भली-भांति जानते हैं, और कई फिल्मों में देख और सराह चुके हैं...
पांचवें सितारे हैं 'माहिष्मती' के वफादार और 'अमरेंद्र बाहुबली' के मुंहबोले मामा 'कट्टप्पा', यानी सत्यराज... सत्यराज भी हिन्दी फिल्म दर्शकों के लिए नया चेहरा नहीं हैं. दक्षिण भारतीय सिनेप्रेमियों के बीच वह काफी लोकप्रिय अभिनेता रहे हैं...
छठे नंबर पर हैं 'बाहुबली' के मुख्य खलनायक 'भल्लालदेव', यानी राणा डग्गूबती, जिन्हें हिन्दी फिल्म दर्शक अच्छी तरह पहचानते हैं, और 'द ग़ाज़ी अटैक' और 'बेबी' जैसी कई फिल्मों में देख चुके हैं...
अंत में आपको मिलवाते हैं कहानी के नायक 'अमरेंद्र बाहुबली', यानी प्रभास से, जिन्हें हिन्दी फिल्मों में पहले कभी नहीं देखा गया था, लेकिन आज वह पहचाने जाने के मामले में किसी भी हिन्दी फिल्म अभिनेता से किसी कदर कम नहीं रह गए हैं...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं