
फिल्म से ली गई तस्वीर
नई दिल्ली:
काजोल और शाहरुख को लंबे समय बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर 'दिलवाले' के जरिये रोमांस का जादू बिखेरते देखा जाएगा। इस बीच बहुत कुछ बदला है और काजोल को लगने लगा है कि शाहरुख एक 'परिपक्व व्यक्ति' के रूप में उभरे हैं।
(देखें प्रीव्यू)
इसी महीने 18 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले' एक लव स्टोरी है। फिल्म का एक छोटा प्रीव्यू रिजील किया गया है, जिसमें शाहरूख खान पर काजोल गन तानते हुए दिख रही है। यह भी दिखाया गया है कि फिल्म में शाहरुख खान को सीने में गोली लगते हुए और गिरते हुए भी दिखाया गया है।
Watch this trailer. https://t.co/5Yt44Y2ToO
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) December 11, 2015
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
काजोल खान, शाहरुख खान, दिलवाले, फिल्म, प्रीव्यू, सलमान खान, Kajol Khan, Shahrukh Khan, Dilwale, Film, Preview, Salman Khan