विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2016

दिव्यंका त्रिपाठी ने अपने पति विवेक दहिया के साथ कुछ यूं मनाया अपना बर्थडे, देखें तस्वीरें

दिव्यंका त्रिपाठी ने अपने पति विवेक दहिया के साथ कुछ यूं मनाया अपना बर्थडे, देखें तस्वीरें
नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' से मशहूर हुई अभिनेत्री दिव्यंका त्रिपाठी ने बुधवार को अपना 32वां जन्मदिन मनाया. शादी के बाद अपने पति विवेक दहिया के साथ यह उनका पहला जन्मदिन था. इस अवसर पर एक प्राइवेट पार्टी रखा गया, जिसमें सिर्फ दिव्यंका और विवेक ही शामिल हुए.

बता दें, दिव्यंका अपने पति विवेक के साथ मुंबई के मरीन ड्राइव पर स्थित एक रेस्तरां में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, जहां दिव्यंका लाल रंग के कपड़ों में बहुत ही खूबसूरत दिख रही थी. बता दें, ये दोनों टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में साथ काम करते हैं और इनकी शादी इसी साल जुलाई में भोपाल में हुई थी.

इस मौके पर विवेक द्वारा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की गई, जिसमें वह दिव्यंका के साथ नजर आ रहे हैं.
 
 

Him; Her - Champagne and the Queen's necklace. #CantGetBetter #KeepItSimpleAndBeautiful

A photo posted by Vivek Dahiya (@officialvivekdahiya) on


वहीं, इंस्टाग्राम के दूसरे पोस्ट में उन्होंने दिव्यंका को जन्मदिन की बधाई भी दी.
 
 

When her day feels like your own #HappyBirthday @divyankatripathidahiya

A photo posted by Vivek Dahiya (@officialvivekdahiya) on

 
गौरतलब है कि दिव्यंका और विवेक की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई थी. शादी के बाद हनीमून के लिए वे उदयपुर गए थे, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की थी. उसके बाद दिव्यंका ने अपने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर अपना नाम बदल कर दिव्यंका त्रिपाठी दहिया कर लिया.

दिव्यंका त्रिपाठी भारतीय टेलीविजन के शीर्ष सितारों में से एक हैं. उन्हें पहली बार टीवी सीरियल 'बनू मैं तेरी दुल्हन' में देखा गया. उसके बाद 'ये हैं मोहब्बतें' में अपनी शानदार अभिनय के बदौलत उन्होंने छोटे पर्दे पर खूब नाम कमाया और फिर 'इंतजार', 'मिसेज एंड मिस्टर शर्मा इलाहाबादवाले' और 'अदालत' में नजर आईं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विवेक दहिया, बर्थडे पार्टी, प्राइवेट पार्टी, Divyanka Tripathi, Vivek Dahiya, Birthday Party, Private Party, दिव्यंका त्रिपाठी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com