
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दिव्यंका त्रिपाठी ने बुधवार को अपना 32वां जन्मदिन मनाया.
शादी के बाद अपने पति के साथ यह उनका पहला जन्मदिन था.
इसी साल जुलाई में भोपाल में हुई थी दिव्यंका की शादी.
बता दें, दिव्यंका अपने पति विवेक के साथ मुंबई के मरीन ड्राइव पर स्थित एक रेस्तरां में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया, जहां दिव्यंका लाल रंग के कपड़ों में बहुत ही खूबसूरत दिख रही थी. बता दें, ये दोनों टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' में साथ काम करते हैं और इनकी शादी इसी साल जुलाई में भोपाल में हुई थी.
इस मौके पर विवेक द्वारा उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की गई, जिसमें वह दिव्यंका के साथ नजर आ रहे हैं.
वहीं, इंस्टाग्राम के दूसरे पोस्ट में उन्होंने दिव्यंका को जन्मदिन की बधाई भी दी.
गौरतलब है कि दिव्यंका और विवेक की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गई थी. शादी के बाद हनीमून के लिए वे उदयपुर गए थे, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी पोस्ट की थी. उसके बाद दिव्यंका ने अपने सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर अपना नाम बदल कर दिव्यंका त्रिपाठी दहिया कर लिया.
दिव्यंका त्रिपाठी भारतीय टेलीविजन के शीर्ष सितारों में से एक हैं. उन्हें पहली बार टीवी सीरियल 'बनू मैं तेरी दुल्हन' में देखा गया. उसके बाद 'ये हैं मोहब्बतें' में अपनी शानदार अभिनय के बदौलत उन्होंने छोटे पर्दे पर खूब नाम कमाया और फिर 'इंतजार', 'मिसेज एंड मिस्टर शर्मा इलाहाबादवाले' और 'अदालत' में नजर आईं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विवेक दहिया, बर्थडे पार्टी, प्राइवेट पार्टी, Divyanka Tripathi, Vivek Dahiya, Birthday Party, Private Party, दिव्यंका त्रिपाठी