
फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं सुनील ग्रोवर.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आगामी फिल्म 'कॉफी विद डी' के निर्माता और निर्देशक ने शिकायत दर्ज कराई
कहा-फिल्म का प्रोमो सामने आने के बाद से मिल रही हैं धमकियां
लेखक-निर्देशक विशाल मिश्रा और निर्माता विनोद रमानी ने लिखित शिकायत दी
शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें छोटा शकील के कार्यालय से कॉल कर धमकाया जा रहा कि फिल्म से वो उन दृश्यों को हटा दें, जिसमें दाउद इब्राहिम को ‘गलत’ तरीके से दिखाया गया है. पुलिस ने कहा कि शिकायत पर गौर किया जा रहा है.
मुंबई में रहने के बावजूद दिल्ली में शिकायत दर्ज कराने की वजह के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने कहा, ‘‘सबसे पहले कॉल तब आई जब हम दिल्ली में थे. इसके बाद दुबई के नंबर और एक इंटरनेट नंबर से कॉल आई जिसमें हमसे फिल्म को रिलीज नहीं करने या उस दृश्य को हटाने को कहा गया है.’’
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं