विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2017

'कॉफी विद डी' के निर्माता-निर्देशक को मिली छोटा शकील की धमकी, शिकायत दर्ज

'कॉफी विद डी' के निर्माता-निर्देशक को मिली छोटा शकील की धमकी, शिकायत दर्ज
फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं सुनील ग्रोवर.
नई दिल्ली: आगामी फिल्म ‘‘कॉफी विद डी’’ के निर्माता और निर्देशक ने एक शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि फिल्म का प्रोमो सामने आने के बाद से उन्हें छोटा शकील के दफ्तर से कॉल कर धमकी दी जा रही कि या तो दाउद इब्राहिम का मजाक उड़ाए जाने वाले दृश्य हटा दें या फिल्म को रिलीज नहीं करें. लेखक-निर्देशक विशाल मिश्रा और निर्माता विनोद रमानी ने डीसीपी (नयी दिल्ली) बी के सिंह के कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई.

शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि उन्हें छोटा शकील के कार्यालय से कॉल कर धमकाया जा रहा कि फिल्म से वो उन दृश्यों को हटा दें, जिसमें दाउद इब्राहिम को ‘गलत’ तरीके से दिखाया गया है. पुलिस ने कहा कि शिकायत पर गौर किया जा रहा है.

मुंबई में रहने के बावजूद दिल्ली में शिकायत दर्ज कराने की वजह के बारे में पूछे जाने पर मिश्रा ने कहा, ‘‘सबसे पहले कॉल तब आई जब हम दिल्ली में थे. इसके बाद दुबई के नंबर और एक इंटरनेट नंबर से कॉल आई जिसमें हमसे फिल्म को रिलीज नहीं करने या उस दृश्य को हटाने को कहा गया है.’’

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कॉफी विद डी, छोटा शकील, निर्देशक को धमकी, Coffee With D, Chhota Shakeel, Threat Calls To Director
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com