विज्ञापन
This Article is From Aug 10, 2013

डिम्पल की इच्छा राजेश खन्ना के नाम पर सड़क का हो नामकरण

डिम्पल की इच्छा राजेश खन्ना के नाम पर सड़क का हो नामकरण
मुम्बई: सुप्रसिद्ध अभिनेता राजेश खन्ना की पत्नी एवं अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया ने शनिवार को इच्छा जतायी कि शहर में एक सड़क का नामकरण सुपरस्टार के नाम पर हो।

फिल्म उद्योग में अपने सहयोगियों के बीच ‘काका’ के नाम से जाने जाने वाले अभिनेता का गत वर्ष गंभीर रूप से बीमार होने के बाद 18 जुलाई को निधन हो गया था।

डिम्पल ने कहा, ‘काकाजी को ना केवल एक अभिनेता बल्कि कांग्रेस नेता के रूप में भी याद किया जाता है। हम राजीव शुक्ला (सांसद) से अनुरोध करेंगे कि कार्टर रोड का नाम राजेश खन्ना के नाम पर किया जाए। यह एक अनुरोध है।’

इस पर शुक्ला ने कहा, ‘फिल्म जगत और एक सांसद के रूप में उनका काफी योगदान है। उनके प्रशंसकों की संख्या बहुत अधिक थी। मैं इस संबंध में शहरी विकास मंत्रालय से अनुरोध करूंगा, उम्मीद करते हैं कि सड़क का नामकरण काकाजी के नाम पर किया जाए।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे मुख्यमंत्री (पृथ्वीराज चव्हाण) से यह पता करना होगा कहीं कार्टर रोड का नामकरण नौशादजी (संगीतकार नौशाद अली) के नाम पर तो नहीं किया गया है।’

यहां पर खन्ना की प्रतिमा के अनावरण के मौके पर डिम्पल के अलावा, उनकी पुत्री और दामाद अक्षय कुमार एवं बॉलीवुड की कई जानीमानी हस्तियां मौजूद थीं।

खन्ना भारतीय सिनेमा के पहले सुपरस्टार थे और उन्होंने 15 लगातार एकल हिट फिल्में दी थीं। इस रिकार्ड को अभी भी कोई तोड़ नहीं पाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डिंपल कपाड़िया, राजेश खन्ना, Dimple Kapadia, Rajesh Khanna
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com