विज्ञापन
This Article is From Jul 26, 2016

बेटी ट्विंकल के बाद राजेश खन्‍ना की पत्नी डिंपल ने दिया नसीरुद्दीन शाह को जवाब

बेटी ट्विंकल के बाद राजेश खन्‍ना की पत्नी डिंपल ने दिया नसीरुद्दीन शाह को जवाब
डिंपल कपाड़िया का फाइल फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शाह के बयान से डिंपल भी दुखी
काका के बचाव में खड़ी हुईं
नसीर को अपने अंदाज में दिया जवाब
मुंबई: नसीरुद्दीन शाह द्वारा राजेश खन्ना पर दिए गए ब्यान से काका की पत्नी डिंपल कपाड़िया भी दुखी हुई हैं और उन्हें भी बुरा लगा है। काका की बेटी ट्विंकल खन्ना के बाद अब उनकी पत्नी डिंपल कपाड़िया खड़ी हो गईं हैं और नसीरुद्दीन शाह की टिप्पणी का जवाब दिया है।

डिंपल कपाड़िया ने कहा है, "मैं सिर्फ इतना कहना चाहती हूं कि मुझे मालूम है कि हर किसी के पास बोलने या अपनी राय रखने की आज़ादी है। उस आदमी (राजेश खन्ना) का फ़िल्मी सफ़र और उसकी फिल्मों की विरासत उसके बारे में बहुत कुछ बोलती है। मुझे ये बताने की ज़रूरत नहीं कि उन्होंने हिंदी सिनेमा के लिए क्या योगदान दिया है। उनके योगदान को दुनिया जानती है, हम जानते हैं और लाखों फैन जानते हैं।"

आपको बता दें कि नसीर ने फिल्मों के स्तर को गिरने के लिए राजेश खन्ना को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा था, 'यह 70 का दशक था जब हिंदी फिल्मों का स्तर औसत हो गया था। यह उस समय की बात है जब राजेश खन्ना ने बॉलीवुड में अपना कदम रखा था। वह बहुत सफल हुए, लेकिन मेरे लिए उनका अभिनय काफी सीमित था। वास्तव में वह एक 'कमजोर अभिनेता' थे। मैं जितने लोगों से मिला हूं, उनमें से बौद्धिक तौर पर वह मुझे सबसे कम जागरुक लगे। फिर उनके साधारण अभिनय की छाप पूरे बॉलीवुड पर पड़ गई।'

उसके बाद शनिवार को ट्विंकल खन्ना ने नसीरुद्दीन शाह के उस बयान पर नाराज़गी जताई थी जिसमें उन्होंने सुपर स्टार माने जाने वाले राजेश खन्ना को 'कमज़ोर' अभिनेता कह दिया था। ट्विंकल ने ट्वीट करके शाह से कहा था कि उन्हें कम से कम गुज़र चुके लोगों का लिहाज़ करना था।

एक दिन बात ट्विंकल ने एक और ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने शाह को राजेश खन्ना की सफल फिल्में याद दिलाई। साथ ही उन्होंने इस मसले पर उनका साथ देने वालों का शुक्रिया भी अदा किया था।

हालांकि बाद में नसीरुद्दीन शाह ने माफ़ी भी मांगी थी जिसमें कहा कि मैं माफ़ी मांगना चाहता हूं जो मेरी बात से निजी तौर पर आहत हुए हैं, मेरा इरादा उनको (राजेश खन्ना) निशाना बनाने का नहीं था।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डिंपल कपाड़िया, नसीरुद्दीन शाह, राजेश खन्ना, ट्विंकल खन्ना, Dimple Kapadia, Naseeruddin Shah, Rajesh Khanna, Twinkle Khanna