विज्ञापन
This Article is From Apr 17, 2016

दिलीप कुमार की हालत स्थिर, डॉक्टरों ने कहा- अभी दो दिन तक निगरानी में रहेंगे

दिलीप कुमार की हालत स्थिर, डॉक्टरों ने कहा- अभी दो दिन तक निगरानी में रहेंगे
दिलीप कुमार अपनी पत्नी सायरा बानो के साथ (फाइल फोेटो)
मुंबई: तेज बुखार और सीने में संक्रमण के इलाज की खातिर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती किए गए मशहूर अभिनेता दिलीप कुमार की हालत अब स्थिर है, लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों ने आज कहा कि अगले दो दिन तक उन पर निगरानी रखी जाएगी। 93 साल के दिलीप कुमार को शनिवार तड़के दो बजे सांस लेने में तकलीफ होने पर बांद्रा इलाके में स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पहले से हैं बेहतर  
दिलीप कुमार का इलाज कर रहे डॉ. जलील पारकर ने कहा, 'भर्ती के समय से ही दिलीप साहब की हालत स्थिर है। कई जांच की गई हैं और हमने ऐसे विशेषज्ञों को इस प्रक्रिया में शामिल किया है जो नियमित तौर पर उनकी जांच कर रहे हैं।' पारकर ने कहा, 'वह ठीक हैं। पहले से बेहतर हैं। वह खाना खा रहे हैं। कुछ जांच की गई है।' यह पूछे जाने पर कि क्या वह खतरे से बाहर हैं, इस पर पारकर ने कहा, 'हम नहीं कह सकते कि वह खतरे से बाहर हैं कि नहीं। अगले दो दिन उन्हें निगरानी में रखा जाएगा। उनकी हालत को देखते हुए डॉक्टर तय करेंगे कि उन्हें आईसीयू में भर्ती करना है या अस्पताल से छुट्टी देनी है।'  

ट्वीट करके पत्नी सायरा बानो ने दी जानकारी
इससे पहले, दिलीप कुमार की पत्नी और मशहूर अदाकारा सायरा बानो ने अपने पति के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से उनकी सेहत के बारे में जानकारी दी कि कल रात से ही तेज बुखार और सीने में संक्रमण के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया, 'मुंह से लेने वाली दवाएं उतनी असरदार नहीं होंगी जितनी आईवी इंजेक्शन। लिहाजा, उन्हें अस्पताल में भर्ती करना जरूरी हो गया था। उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और उपर वाले के करम से वह स्थिर हैं। डॉक्टर उनका पूरा ख्याल रख रहे हैं। वह अस्पताल के एक कमरे में हैं और आईसीयू में नहीं हैं, जैसी कि अफवाह फैलाई जा रही है।' इन फिल्मों में निभाई मुख्य भूमिकाएं
गुजरे जमाने के सुपरस्टार रहे दिलीप कुमार का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान है। करीब छह दशक लंबे अपने फिल्मी करियर में उन्होंने ‘मधुमती’, ‘देवदास’, ‘मुगल-ए-आजम’, ‘गंगा-जमुना’, ‘राम और श्याम’ और ‘कर्मा’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाई। आखिरी बार दिलीप कुमार को 1998 में रिलीज हुई फिल्म ‘किला’ में देखा गया। साल 1994 में उन्हें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। साल 2015 में उन्हें पद्मविभूषण से सम्मानित किया गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिलीप कुमार, हालत स्थिर, तबीयत, Dilip Kumar, Stable Condition, Health
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com