विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2015

कॉफी शॉप में विद्या और सुजॉय फिर बने दोस्त, दोहरा सकते हैं 'कहानी'

कॉफी शॉप में विद्या और सुजॉय फिर बने दोस्त, दोहरा सकते हैं 'कहानी'
विद्या बालन और सुजॉय घोष...
मुंबई: अभिनेत्री विद्या बालन और निर्देशक सुजॉय घोष यानी दो पुराने दोस्तों के बीच एक बार फिर दोस्ती हो चुकी है और फ़िल्म 'कहानी' के बाद दोबारा ये दोनों दोस्त एक साथ काम कर सकते हैं।

फिल्म 'कहानी' की अपार सफलता के बाद सुजॉय और विद्या के बीच मनमुटाव हो गया था। दोनों एक-दूसरे के साथ बातचीत भी नहीं करते थे। इस बीच सुजॉय ने एक और बायोपिक 'दुर्गा रानी' बनाने का मन बनाया और इसके लिए ऑफर दिया कंगना रनौत को मगर कंगना ने सुजॉय की फिल्म नहीं की।

बताया जा रहा है कि सुजॉय और विद्या की मुलाकात एक कॉफी शॉप पर हुई और दोनों ने सब भूलकर एक-दूसरे से ढेर सारी बातें की।

अब सवाल यह उठ रहा है कि वह सुजॉय के साथ कौन-सी फ़िल्म करेंगी? वही 'दुर्गा रानी' या फिर कोई और फ़िल्म? वैसे वह सुजॉय की एक और फ़िल्म 'TE3N' में मेहमान भूमिका निभाने जा रही हैं।

सुजॉय घोष और विद्या की जोड़ी में बनी फ़िल्म 'कहानी' ने ज़बरदस्त सफ़लता के साथ-साथ खूब वाहवाही भी बटोरी थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विद्या बालन, सुजॉय घोष, कहानी, Vidya Balan, Sujoy Ghosh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com