विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2014

'बिग बॉस' में दोबारा एंट्री हो रही है डियान्ड्रा सोरेस की

'बिग बॉस' में दोबारा एंट्री हो रही है डियान्ड्रा सोरेस की
मुंबई:

टीवी रियलिटी शो 'बिग बॉस' से एलिमिनेट होने के बाद मॉडल डियान्ड्रा सोरेस की शो दोबारा एंट्री हुई, मगर इस बार वह प्रतिद्वंद्वी बनकर नहीं, बल्कि थोड़े समय की मेहमान बनकर आईं।

डियान्ड्रा पहले ही 'बिग बॉस' की प्रतिस्पर्धा से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन इस बार 'बिग बॉस' के घर में उन्हें एक टास्क - फ्रीज़ एंड रिलीज़ - के लिए बुलाया गया। यहां आकर डियान्ड्रा ने स्टेच्यू बने खिलाड़ियों से बातें कीं और टास्क पूरा किया। डियान्ड्रा की इस मेहमान भूमिका वाला एपिसोड मंगलवार को ही प्रसारित होगा।

'बिग बॉस' में जीत का सपना लिए आई डियान्ड्रा की सेहत अच्छी न होने की वजह से उनके एलिमिनेट होने की खबरें आई थीं, और बाहर आने के बाद उन्होंने ने 'बिग बॉस' के घर में दोबारा प्रवेश की इच्छा जताई थी, जो अब पूरी हुई है, भले ही थोड़ी देर के लिए।

अब ख़बर यह भी आ रही है की 'बिग बॉस' से मिली शोहरत के बाद उन्हें दो फिल्में भी मिल चुकी हैं, जिनमें से एक फिल्म पूजा भट्ट बनाने जा रही हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डियान्ड्रा सोरेस, बिग बॉस, बिग बॉस 8, टीवी रियलिटी शो, सलमान खान, Diandra Soares, Big Boss, TV Reality Show, Big Boss 8, Salman Khan