विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2016

रचनात्मक आलोचनाओं को सुनने के लिए तैयार हैं डायना पेंटी, कहा- गलतियों पर काम करना चाहूंगी

रचनात्मक आलोचनाओं को सुनने के लिए तैयार हैं डायना पेंटी, कहा- गलतियों पर काम करना चाहूंगी
नई दिल्ली: अभिनेत्री डायना पेंटी ने कहा कि वह रचनात्मक आलोचनाओं को सुनने के लिए तैयार हैं और अपनी गलतियों पर काम करना चाहेंगी. डायना ने बताया, 'अगर किसी की आलोचना बेहद रचनात्मक है, तो क्यों नहीं? मैं इनके लिए तैयार हूं. आप मुझे कहिए कि आप क्या सोचते हैं? मैं कहूंगी कि मैं बदलाव पर काम कर सकती हूं.'

डायना ने कहा कि कई लोग हैं, जो नकारात्मक बातें करते हैं और इस मामले में आपको उनसे दूरी बनाए रखने की जरूरत है तथा साथ में यह भी सीखना है कि इससे कैसे सबक लिया जा सकता है? बॉलीवुड की 30 वर्षीया अभिनेत्री का सोशल मीडिया पर उनके उपनाम 'पेंटी' के लिए काफी मजाक बनाया जाता है.

सोशल मीडिया पर इस प्रकार के मजाक से होने वाले प्रभाव के बारे में पूछे जाने पर डायना ने कहा, 'मुझे लगता है कि एक स्तर पर आपको नकारात्मक बातें करने वाले लोगों से दूरी बनाने की जरूरत है. विशेषकर पेशेवर तौर पर, जब आप लोगों की नजरों में होते हैं.'

डायना का कहना है कि एक अभिनेत्री होने के नाते इस प्रकार की चीजों को नजरअंदाज करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है, क्योंकि एक अभिनेत्री भी इंसान होती है और आप अंत में वैसे ही प्रतिक्रिया देते हैं, जैसा सोचते हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आलोचना, डायना पेंटी, बॉलीवुड एक्ट्रेस, Criticism, Diana Penty, Bollywood Actress
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com