विज्ञापन
This Article is From Oct 18, 2014

दीया मिर्जा ने अपने प्रेमी साहिल सांगा से विवाह रचाया

दीया मिर्जा ने अपने प्रेमी साहिल सांगा से विवाह रचाया
संगीत की रस्म के दौरान दीया मिर्जा
नई दिल्ली:

बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा ने आज घिटोरनी के एक फॉर्म हाउस में आयोजित शानदार समारोह में अपने प्रेमी साहिल सांगा से विवाह रचाया।

32 वर्षीय दीया ने इसी वर्ष अप्रैल में साहिल से सगाई की थी। दोनों ने आर्य-समाजी तरीके से विवाह रचाया।

विवाह के बाद फोटोग्राफरों के सामने पोज देते हुए दीया ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। यह आर्य समाज का बहुत सुन्दर समारोह था। हमें कसमों का मतलब समझाया गया। यह बहुत अच्छा था क्योंकि आपके साथ क्या हो रहा है यह जानना और आप एक-दूसरे से क्या वादे कर रहे हैं यह पता होना बहुत अच्छा है। यह सपने जैसा विवाह था।'

पूर्व मिस एशिया पेसिफिक रितू कुमार के बेज और हरे रंग के सरारा में कहर ढा रही थीं, वहीं सलील ने राघवेन्द्र राठौड़ का डिजाइन किया हुआ क्रीम रंग का अचकन पहना था और हल्के सफेद रंग का साफा बांधा था।

दीया ने कहा, 'चूंकि मेरी शादी हैदराबाद में नहीं हो रही है, इसलिए हैदराबादी होने के नाते मैंने अपने निकाह में हैदराबादी रंग डालने के लिए यह परिधान चुना। मैं एक पारंपरिक हैदराबाद दुल्हन की तरह महसूस कर रही हूं।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीया मिर्जा, साहिल सिंघा, दीया मिर्जा की शादी, Diya Mirza, Sahil Sangha, Diya Mirza Wedding
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com