बांग्ला लेखक शरदेन्दु बंधोपाध्याय द्वारा लिखित काल्पनिक 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' की कहानियों पर निर्देशक दिबाकर बनर्जी ने फिल्म बनाई है, जिसका ट्रेलर बुधवार शाम को लॉन्च किया गया।
दिबाकर बैनर्जी की 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' में सुशांत सिंह राजपूत शीर्षक किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में 1940 के दशक का कलकत्ता दिखाया गया है, और दूसरे विश्वयुद्ध के वक्त की साज़िशों और नफ़रत के बीच एक बाबू मोशाय कत्ल की गुत्थी सुलझाते हैं।
यशराज बैनर की इस नई फिल्म 'डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी' को लेकर काफी चर्चाएं गर्म हैं, और सुनने में आया है कि इस फिल्म में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के अचानक गायब होने की गुत्थी भी सुलझेगी।
फिल्म में सुशांत के अलावा आनंद तिवारी, स्वास्तिका मुखर्जी, दिव्य मेनन, नीरज काबी और मेयांग चांग मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे। फिल्म 3 अप्रैल, 2015 को रिलीज़ होने जा रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं