विज्ञापन
This Article is From Dec 30, 2011

सहायतार्थ जूते डिजाइन किए डेनीज़ ने...

सहायतार्थ जूते डिजाइन किए डेनीज़ ने...
लंदन:

क्रिस्टेन बेल, क्रिस्टीन शीनोवेथ, जेनी मैक्कार्थी और मेलैनी ब्राउन के बाद अभिनेत्री डेनीज़ रिचर्ड्स भी जूते डिजाइन करने वाली हस्ती बन गई हैं, और उन्होंने सहायतार्थ पैसा जुटाने के लिए एक जोड़ी जूते डिजाइन किए हैं।
एक वेबसाइट के मुताबिक रिचर्ड्स ने अपनी मां के सम्मान में हल्के गुलाबी रंग के जूते डिजाइन किए हैं। उनकी मां की वर्ष 2007 में गुर्दे के कैंसर से मौत हो गई थी।
एक अन्य वेबसाइट के मुताबिक रिचर्ड्स का कहना है कि वह हमेशा से जूते डिजाइन करना चाहती थीं। इन जूतों से होने वाली आय किडनी कैंसर एसोसिएशन (केसीए) संस्था को दी जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Denise Richards, Kristen Bell, Kristin Chenoweth, Jenny McCarthy, Melanie Brown, क्रिस्टेन बेल, क्रिस्टिन शेनोवेथ, जेनी मैक्कार्थी, मैलानी ब्राउन, डेनीज़ रिचर्ड्स
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com