विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2012

सिडनी में बसना चाहती हैं स्पाइस गर्ल मेल बी

सिडनी में बसना चाहती हैं स्पाइस गर्ल मेल बी
'द एक्स फैक्टर' शो के दौरान 'स्केयरी स्पाइस' के नाम से मशहूर मिलेनी ब्राउन ने कहा कि वह अपने पति व तीनों बेटियों के साथ ऑस्ट्रेलिया में बसना चाहती हैं...
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन: 'स्पाइस गर्ल्स' म्यूज़िक बैंड की सदस्य और 'स्केयरी स्पाइस' के नाम से मशहूर मिलेनी ब्राउन अपने व अपने परिवार के लिए ऑस्ट्रेलियाई नागरिकता हासिल करना चाहती हैं, और स्थायी रूप से सिडनी में बसना चाहती हैं...

'मेल बी' और 'मिलेनी बी' के नामों से भी मशहूर 37-वर्षीय मिलेनी ब्राउन ने 'द एक्स फैक्टर' शो के ऑस्ट्रेलियाई संस्करण में एक जज की भूमिका निभाई है, और वहां उन्होंने बताया कि वह अपने पति स्टीफेन बेलाफोंट व बेटियों फीनिक्स, एंजेल व मेडिसन के साथ स्थायी तौर पर ऑस्ट्रेलिया में बसना चाहती हैं...

वेबसाइट फीमेलफर्स्ट.को.यूके के मुताबिक मिलेनी ब्राउन ने कहा, "यहां की नागरिकता हासिल करने के लिए कुछ प्रयास करने पड़ेंगे, लेकिन हम वास्तव में यहां बसना चाहते हैं..."

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Melanie Brown, Melanie B, Mel B, मेलानी ब्राउन, मिलेनी ब्राउन, मेल बी, मिलेनी बी, मेलानी बी, स्पाइस गर्ल्स, Spice Girls, Scary Spice, स्केयरी स्पाइस, स्पाइस गर्ल, Spice Girl
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com