श्रद्धा कपूर (फाइल फोटो)
मुंबई:
राष्ट्रीय राजधानी में 'राक ऑन 2' का प्रचार करने पहुंचीं अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने कहा कि धुंध की वजह से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, इसके साथ ही उन्हें जबरदस्त खांसी आने लगी.
29 वर्षीय श्रद्धा अभिनेता फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली के साथ फिल्म का प्रचार करने पहुंचीं. यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी. यहां पहुंचने के बाद, श्रद्धा ने प्रशंसकों से धरती को बचाने का आग्रह किया.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
29 वर्षीय श्रद्धा अभिनेता फरहान अख्तर, अर्जुन रामपाल और पूरब कोहली के साथ फिल्म का प्रचार करने पहुंचीं. यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होगी. यहां पहुंचने के बाद, श्रद्धा ने प्रशंसकों से धरती को बचाने का आग्रह किया.
— Shraddha Kapoor (@ShraddhaKapoor) November 9, 2016श्रद्धा ने बुधवार को ट्विटर पर कहा, "दो दिन 'राक ऑन 2' का प्रचार करने के लिए दिल्ली पहुंची और प्रदूषण की वजह से खांसी के साथ वापसी. धुंध एकदम परेशान कर देने वाली थी और सांस लेने में तकलीफ थी." दीवाली के बाद से ही दिल्ली भारी धुंध की चपेट में है. राजधानी में पांच नवंबर को प्रदूषण स्तर चरम पर था.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्रद्धा कपूर, श्रद्धा कपूर रॉक ऑन 2, फरहान अख्तर, दिल्ली धुंध, श्रद्धा कपूर गीत, रॉक ऑन 2, Shraddha Kapoor, Shraddha Kapoor Rock On 2, Farhan Akhtar, Delhi Smog, Shraddha Kapoor Song