विज्ञापन
This Article is From Oct 08, 2015

दीप्ति नवल को चढ़ा फैशन वीक का शौक

दीप्ति नवल को चढ़ा फैशन वीक का शौक
दीप्ती नवल....
नई दिल्ली: आमतौर पर दीप्ति नवल फैशन वीक्स में नजर नहीं आतीं, लेकिन इस बार राजधानी में होने वाले 'अमेजन इंडिया फैशन वीक' (एआईएफडब्ल्यू) 2016 के स्प्रिंग समर संस्करण में 'रॉ मैंगो' ब्रांड के डिजाइनर संजय गर्ग के कलेक्शन का वह बखूबी मजा उठा रही हैं।

दीप्ति ने कहा, "मैं आमतौर पर फैशन वीक्स में नहीं आती, लेकिन मैं संजय के लिए यहां आई हूं। वह यहां अपना कलेक्शन पेश कर रहे हैं और चाहते थे कि मैं इसमें शिरकत करूं। मुझे इसमें मजा आ रहा है।"

संजय के डिजाइन्स की एक बड़ी प्रशंसक दीप्ति उनके कलेक्शन में चटख रंगों के इस्तेमाल से बेहद प्रभावित हुईं। इस अवसर पर दीप्ति खुद सफेद चंदेरी साड़ी पहने थीं।

दीप्ति ने कहा, आमतौर पर मैं चटख रंग नहीं पहनती, लेकिन संजय का कलेक्शन मुझे बेहद पसंद आया। कलेक्शन में चटख रंग और कट्स बेहद कमाल के हैं।"

पांच दिवसीय यह फैशन समारोह ओखला में एनएसआईसी मैदान में आयोजित किया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दीप्ती नवल, फैशन वीक, Deepti Naval, Fashion Week
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com