उतार-चढ़ाव हर इंसान की जिंदगी में आते हैं। अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के लिए उनके जिंदगी और करियर का उतार-चढ़ाव सामान्य बात है। उनका कहना है कि धैर्य रखकर मुश्किल दौर से सफलता पूर्वक निकला जा सकता है।
दीपिका ने कहा, एक अभिनेत्री होने के नाते आपको हर तरह के हालात का सामना करना पड़ता है। आज मेरा करियर अच्छा जा रहा है, लेकिन बीते समय में मैंने मुश्किल दौर भी देखा है, जब मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं और उस दौरान काफी कुछ सीखा भी है।
यह पूछने पर कि दीपिका असफलता को किस तरह लेती हैं, उन्होंने कहा, मैंने यह सीखा है कि जो भी हो, आप जो कुछ भी करें, लेकिन धैर्य रखने से सबकुछ सही होता है।
दीपिका ने फिल्म 'ओम शांति ओम' से बॉलीवुड में दोहरी भूमिका के साथ कदम रखा था। उनकी हालिया प्रदर्शित 'हैप्पी न्यू ईयर' काफी सफल रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं