फिल्म XXX के एक दृश्य में दीपिका पादुकोण.
नई दिल्ली:
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स: द रिटर्न ऑफ द ज़ैन्डर केज' का दूसरा ट्रेलर सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' में रिलीज़ किया. फिल्म का पहला ट्रेलर दीपिका के प्रशंसकों के लिए निराशाजनक था जिसमें उन्हें केवल कुछ पलों के लिए दिखाया गया था, लेकिन दूसरे ट्रेलर के ज्यादातर हिस्सों में दीपिका को दिखाया गया है और उनकी भूमिका काफी दमदार नज़र आ रही है.
फिल्म में दीपिका सेरेना उन्गर का किरदार निभा रही हैं, ट्रेलर में उनकी एंट्री का सीन बार-बार देखने लायक है. वह बेहद चालाक, दमदार और खतरनाक लड़की की भूमिका में नज़र आ रही हैं. फिल्म के डायरेक्टर डीजे कैरुसो ने कई बार कहा है कि दीपिका एक ऐसी लड़की हैं जिनसे उलझना खतरनाक हो सकता है. विन डीज़ल जैसे कलाकार के होते हुए भी दीपिका ट्रेलर के हर फ्रेम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं.
बिग बॉस के पहले एपिसोड में दीपिका ने ट्रिपल एक्स के अपने किरदार के जैसे ही कपड़े पहने थे. वह बेहद प्यारी लग रही थीं. यह ट्रिपल एक्स सीरीज़ की तीसरी फिल्म है जो अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी.
दीपिका जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग शुरू करेंगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे.
फिल्म में दीपिका सेरेना उन्गर का किरदार निभा रही हैं, ट्रेलर में उनकी एंट्री का सीन बार-बार देखने लायक है. वह बेहद चालाक, दमदार और खतरनाक लड़की की भूमिका में नज़र आ रही हैं. फिल्म के डायरेक्टर डीजे कैरुसो ने कई बार कहा है कि दीपिका एक ऐसी लड़की हैं जिनसे उलझना खतरनाक हो सकता है. विन डीज़ल जैसे कलाकार के होते हुए भी दीपिका ट्रेलर के हर फ्रेम में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही हैं.
बिग बॉस के पहले एपिसोड में दीपिका ने ट्रिपल एक्स के अपने किरदार के जैसे ही कपड़े पहने थे. वह बेहद प्यारी लग रही थीं. यह ट्रिपल एक्स सीरीज़ की तीसरी फिल्म है जो अगले साल जनवरी में रिलीज़ होगी.
दीपिका जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' की शूटिंग शुरू करेंगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दीपिका पादुकोण, ट्रिपल एक्स - द रिटर्न ऑफ ज़ैंडर केज, हॉलीवुड फिल्म, विन डीज़ल, सलमान खान, बिग बॉस 10, बिग बॉस, Deepika Padukone, XXx - The Return Of Xander Cage, Vin Diesel, Salman Khan, Big Boss 10, Big Boss, XXx - द रिटर्न ऑफ ज़ैन्डर केज