
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दीपिका: अपने साथ वालों से मिलने वाली तारीफ हमेशा अच्छी लगती है
कैटरीना ने 'राबता' गाने में दीपिका के लुक की तारीफ की
दीपिका ने कैटरीना के लिए कहा, उनका सफर बॉलीवुड में आसान नहीं रहा
हाल ही में पिंकविला को दिए अपने एक इंटरव्यू में कैटरीना कैफ ने दीपिका के लुक की तारीफ की थी. हालांकि इन दोनों एक्ट्रेस के बीच टेंशन की खबरों का क्या माजरा है तो हम बता दे कि साल 2013 में दीपिका पादुकोण अपने को-स्टार रणबीर कपूर से रिश्ते में थीं और फिर उनका ब्रेकअप हो गया. दीपिका के बाद रणबीर कपूर कैटरीना को डेट कर रहे थे.

दीपिका ने कैटरीना के बॉलीवुड सफर की तारीफ करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि तारीफें हमेशा खास होती हैं, जब वह आपके समकालीन करें, तब वह और बेहतर लगती है. इसके लिए आपका शुक्रिया. मैंने उनकी जिंदगी एवं करियर को लेकर हमेशा उनकी सराहना की है.' दीपिका ने एक कार्यक्रम में यहां संवाददाताओं से कहा, 'मुझे यकीन है कि उनका सफर आसान नहीं रहा है और मैंने हमेशा इस बात को लेकर उनकी सराहना एवं कद्र की है.' हालांकि यह दोनों ही एक्ट्रेस कुछ मौकों पर एक-दूसरे की तारीफ करती नजर आई हैं. कैट की तारीफ से पहले दीपिका पादुकोण करण जौहर के शो में गई कैटरीना की तारीफ कर चुकी हैं.
----- ----- यह भी पढ़ें ----- -----
* खुद को गलती से प्रियंका चोपड़ा समझे जाने पर दीपिका पादुकोण ने विदेशी मीडिया को बताया नस्लभेदी
* बैडमिंटन प्लेयर रही दीपिका पादुकोण को किसी ने नहीं दिया 'बैडमिंटर स्टार्स की बायोपिक' में रोल का ऑफर
* चीन में रिलीज हुई आमिर खान की 'दंगल' ने पहले दिन की 'पीके' से दुगनी कमाई
* रानी लक्ष्मी बाई बनी कंगना रनौत को समझ नहीं आ रहा कि इस विषय पर अभी तक फिल्म क्यों नहीं बनी?
----- ----- ----- ----- ----- -----
* खुद को गलती से प्रियंका चोपड़ा समझे जाने पर दीपिका पादुकोण ने विदेशी मीडिया को बताया नस्लभेदी
* बैडमिंटन प्लेयर रही दीपिका पादुकोण को किसी ने नहीं दिया 'बैडमिंटर स्टार्स की बायोपिक' में रोल का ऑफर
* चीन में रिलीज हुई आमिर खान की 'दंगल' ने पहले दिन की 'पीके' से दुगनी कमाई
* रानी लक्ष्मी बाई बनी कंगना रनौत को समझ नहीं आ रहा कि इस विषय पर अभी तक फिल्म क्यों नहीं बनी?
----- ----- ----- ----- ----- -----
बता दें कि दीपिका पादुकोण हाल ही में मेट गाला 2017 के रेड कारपेट पर नजर आ चुकी हैं. दीपिका यहां टॉमी हिल फिगर के साटिन गाउन में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. दीपिका जहां डायरेक्टर दिनेश विजान की फिल्म 'राबता' के टाइटल ट्रैक में नजर आ रही हैं तो कैटरीना जल्द ही रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'जग्गा जासूस' में नजर आएंगी.
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं