
दीपिका पादुकोण और विन डीजल ने 'xXx' में साथ काम किया है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
एलेन डीजेनर्स शो में दीपिका पादुकोण ने की इंटरव्यू.
दीपिका पादुकोण ने फिल्म 'xXx' से की हॉलीवुड करियर की शुरुआत.
फिल्म में विन डीजल थे मुख्कय कलाकार.
एलेन ने अभिनेत्री से विन और उनके बीच 'रोमांस' के बारे में पूछा तो दीपिका ने भी कहा, "आग के बिना धुआं नहीं उठता!" अभिनेत्री ने कहा, "हालांकि, यह सब मेरे मन में है, मेरा मतलब मैं मन ही मन में सोचती हूं कि हम दोनों साथ हैं, हम दोनों में अच्छी बन रही है, हम साथ रह रहे हैं और हमारे अद्भुत बच्चे हैं."
हालांकि, दीपिका ने कल देर रात एक ट्वीट किया, 'हमने ज्यादा कुछ नहीं बताया, है न?'
we didn't give away too much,did we? https://t.co/B6GLY8Kko7
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) January 18, 2017
इस एपिसोड का प्रसारण अमेरिका में बुधवार को और भारत में गुरुवार को रोमेडी नाउ चैनल पर होगा. उन्होंने बताया कि वास्तव में उन्होंने दो या तीन साल पहले फिल्म 'फ्यूरियस-7' के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन बात नहीं बनी, फिर एक साल पहले उन्हें पैरामाउंट पिक्चर्स से फोन आया कि वे उन्हें 'xXx' में कास्ट करना चाहते हैं.
बॉलीवुड में दीपिका की अगली फिल्म संजय लीला भंसाली की 'पद्मावती' है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दीपिका पादुकोण, विन डीजल, एलेन डिजेनर्स, XXx : द रिटर्न ऑफ जैंडर केज, XXx - The Return Of Xander Cage, Deepika Padukone, Vin Diesel