
दीपिका पादुकोण का डिजनी स्टाइल लुक.
नई दिल्ली:
दीपिका पादुकोण के फैन्स पिछले एक साल से उन्हें इंडियन फिल्मों में देखने का इंतजार कर रहे हैं. यही कारण है कि जैसे ही उनके फैन्स को पता चला कि दीपिका फिल्म 'राबता' के एक गाने में नजर आने वाली हैं तो ट्विटर पर फैन्स ने #RaabtaWithDeepika के साथ उनका स्वागत किया और घंटों तक यह हैशटैग ट्विटर पर ट्रेंड करता रहा. लेकिन दीपिका के फैन्स ने दीपिका के इंतजार में कुछ नया ही कर दिया है. दीपिका के एक फैनपेज ने इंस्टाग्राम पर दीपिका के कई अवतारों को डिज्नी के करेक्टर्स के रूप में दिखा दिया है. हमारा दावा है कि दीपिका का यह खूबसूरत रूप आपको भी काफी पसंद आएगा. उनके यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड कर रहे हैं.
डिज्नी के इन किरदारों में कहीं दीपिका डिजनी प्रिंसेज बनी नजर आ रही हैं तो कहीं वह डिज्नी की कैट वुमेन बनी दिख रही हैं. एक फोटो में दीपिका डिज्नी प्रिंसेज जेसमीन भी बनी नजर आ रही हैं.
दीपिका पादुकोण डायरेक्टर दिनेश विजान की फिल्म 'राबता' के टाइटल ट्रैक में काफी हॉट लुक में नजर आ रही हैं. दीपिका का यह लुक कुछ ऐसा स्टाइलिश है कि उनकी राइवल मानी जाने वाली एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी दीपिका के इस टाइटल ट्रैक में नजर आए लुक की तारीफ की है. ऐसे में दीपिका को कैट से मिली यह तारीफ काफी पसंद आई है. दीपिका पादुकोण ने कहा कि 'राब्ता' गाने में उनके लुक की कैटरीना कैफ के तारीफ करने से वह अच्छा महसूस कर रही हैं.
बता दें कि दीपिका पादुकोण हाल ही में मेट गाला 2017 के रेड कारपेट पर नजर आ चुकी हैं. दीपिका यहां टॉमी हिल फिगर के साटिन गाउन में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. बता दें कि दीपिका पादुकोण जल्द ही डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में नजर आएंगी. इस फिल्म में एक बार फिर दीपिका और रणबीर की जोड़ी साथ नजर आएगी. इसके साथ ही पहली बार दीपिका के साथ शाहिद कपूर भी नजर आने वाले हैं.
डिज्नी के इन किरदारों में कहीं दीपिका डिजनी प्रिंसेज बनी नजर आ रही हैं तो कहीं वह डिज्नी की कैट वुमेन बनी दिख रही हैं. एक फोटो में दीपिका डिज्नी प्रिंसेज जेसमीन भी बनी नजर आ रही हैं.
दीपिका पादुकोण डायरेक्टर दिनेश विजान की फिल्म 'राबता' के टाइटल ट्रैक में काफी हॉट लुक में नजर आ रही हैं. दीपिका का यह लुक कुछ ऐसा स्टाइलिश है कि उनकी राइवल मानी जाने वाली एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी दीपिका के इस टाइटल ट्रैक में नजर आए लुक की तारीफ की है. ऐसे में दीपिका को कैट से मिली यह तारीफ काफी पसंद आई है. दीपिका पादुकोण ने कहा कि 'राब्ता' गाने में उनके लुक की कैटरीना कैफ के तारीफ करने से वह अच्छा महसूस कर रही हैं.
बता दें कि दीपिका पादुकोण हाल ही में मेट गाला 2017 के रेड कारपेट पर नजर आ चुकी हैं. दीपिका यहां टॉमी हिल फिगर के साटिन गाउन में काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. बता दें कि दीपिका पादुकोण जल्द ही डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में नजर आएंगी. इस फिल्म में एक बार फिर दीपिका और रणबीर की जोड़ी साथ नजर आएगी. इसके साथ ही पहली बार दीपिका के साथ शाहिद कपूर भी नजर आने वाले हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं