लास एंजेलिस:
गायिका बेयोंसे नोल्स की 13 महीने की बेटी ब्लू आइवी कार्टर ने अभी-अभी बोलना सीखा है। नोल्स कहती हैं कि यह उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत क्षण है।
वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट काम' के अनुसार नोल्स ने कहा, "उसने अभी बोलना शुरू किया है। यह दुनिया की सबसे खूबसूरत बात है। यह मेरी जिंदगी का सबसे सुखद दौर है जब मैं अपने बच्चे को हर दिन कुछ नया करते और नया सीखते देख रही हूं।"
नोल्स ने अमेरिकी रैपर जे जेड से विवाह किया है। वह कहती हैं, "जे जेड उनका बहुत सहयोग करते हैं। वह एक अद्भुत इंसान हैं।"
वेबसाइट 'एसशोबिज डॉट काम' के अनुसार नोल्स ने कहा, "उसने अभी बोलना शुरू किया है। यह दुनिया की सबसे खूबसूरत बात है। यह मेरी जिंदगी का सबसे सुखद दौर है जब मैं अपने बच्चे को हर दिन कुछ नया करते और नया सीखते देख रही हूं।"
नोल्स ने अमेरिकी रैपर जे जेड से विवाह किया है। वह कहती हैं, "जे जेड उनका बहुत सहयोग करते हैं। वह एक अद्भुत इंसान हैं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं