विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2012

अस्पताल में भर्ती दारा सिंह की हालत नाजुक

मुंबई: वरिष्ठ अभिनेता दारा सिंह की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। उन्हें दिल का दौरा पड़ने के चलते दो दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. राम नारायण ने बताया, उनकी हालत बेहद नाजुक है। उन्हें अभी भी जीवनरक्षक उपकरणों पर रखा गया है और उन्हें बहुत अधिक ऑक्सीजन की जरूरत पड़ रही है। उनके गुर्दे भी ठीक से काम नहीं कर रहे हैं।

इस 83 वर्षीय अभिनेता को किंग कांग, फौलाद जैसी फिल्मों में उनके किरदार के लिए जाना जाता है। हालांकि बाद में उन्होंने रामानंद सागर के टेलीविजन धारावाहिक रामायण में हनुमान की भूमिका अदा की जिससे वह घर-घर में लोकप्रिय हो गए। उन्हें 2007 में बनी इम्तियाज अली की जब वी मैट में अंतिम बार सिल्वर स्क्रीन पर देखा गया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Dara Singh Is Still Critical, Dara Singh, दारा सिंह, दारा सिंह की हालत खराब