विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2016

दंगल : क्‍या अभी तक नहीं देखा है आपने आमिर खान का यह नया वीडियो

दंगल : क्‍या अभी तक नहीं देखा है आपने आमिर खान का यह नया वीडियो
नई दिल्‍ली: आमिर खान को आखिरी बार फिल्‍म गुलाम के गाने 'आती क्‍या खंडाला' में गाते हुए सुना गया था. लेकिन अगर आप उसके बाद आमिर की आवाज को फिर से सुनना चाहते हैं तो आपकी इच्‍छा पूरी हो गई है. फिल्‍म 'दंगल' के लिए आमिर खान ने अपनी आवाज में गाना गाया है. दंगल के गाने काफी पसंद किए जा रहे हैं और इन्‍हीं गानों में से एक है 'ऐसी धाकड़ है'. रविवार रात फिल्‍म के निर्माताओं ने आमिर खान का गाया हुआ 'ऐसी धाकड़ है' गाना यूट्यूब पर रिलीज किया.
इस गाने से आप आप आमिर खान की सिंगिंग ही नहीं बल्कि उनके डांस के भी फैन हो जाएंगे.

फिल्‍म के इस गाने ने यूट्यूब पर आते ही धूम मचा दी है. गाने के रिलीज किए जाने के सिर्फ 18 घंटे के भीतर ही इस गाने को 20 लाख से ज्‍यादा लोगों ने देखा है.
 
dangal

आमिर खान इस फिल्‍म में हरियाणवी पहलवान महावीर सिंह फोगट का किरदार निभा रहे हैं. इस रोल के लिए फिल्‍म के एक हिस्‍से में जहां आमिर एक पहलवान की तरह काफी फिट दिख रहे हैं तो दूसरे हिस्‍से में वह दो बेटियों के पिता की भूमिका में भी हैं. लेकिन इस गाने में आमिर काफी रॉकिंग लुक में दिख रहे हैं. इस गाने में वह हिप-हॉप डांस करते नजर आ रहे हैं.

यहां देखें आमिर खान के इस नए गाने का वीडियो -
केवल आमिर ही नहीं इस गाने में आपको उनकी दोनो बेटियां बबीता और गीता यानी सनाया मल्‍होत्रा और फातिमा सना शेख भी दिखेंगी. गाने में अपने किरदार के अनुसार यह दोनों पहलवानी और कुश्‍ती करती दिखाई दे रही हैं. डायरेक्‍टर नितेश तिवारी की फिल्‍म 'दंगल' 23 दिसंबर को रिलीज हो रही है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Aamir Khan Dangal, Aamir Khan Dhakad Song, Dhaakad Dangal, Bollywood News In Hindi, आमिर खान, आमिर खान दंगल, दंगल धाकड़ है गाना
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com