
श्रुति हासन की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
खुद को फिट रखने के लिए अभिनेत्री श्रुति हासन योग करती हैं और जिम भी जाती हैं। लेकिन साथ ही इसके लिए श्रुति को डांस भी बेहद पसंद है।
फिट रहने के लिए क्या करती हैं यह पूछने पर श्रुति ने बताया, 'मुझे डांस पसंद है और इससे मेरा व्यायाम भी हो जाता है। इसके साथ ही मैं योग करने की कोशिश कर रही हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि यह शरीर और दिमाग दोनों के लिए बेहतरीन है।'
फैशन के बारे में श्रुति ने कहा, 'मुझे लगता है कि स्टाइल व्यक्तिगत मामला है। मैं दूसरों के स्टाइल को अपनाने की जगह वही पहनना पसंद करती हूं जो मेरे लिए आरामदेह हो। मुझे सामान्य कपड़े पसंद हैं, लेकिन पीला रंग बिल्कुल पसंद नहीं है।'
श्रुति की आने वाली फिल्में 'रॉकी हैंडसम', 'यारा', 'पुली', 'वेदालम' और 'सिंघम 3' हैं।
फिट रहने के लिए क्या करती हैं यह पूछने पर श्रुति ने बताया, 'मुझे डांस पसंद है और इससे मेरा व्यायाम भी हो जाता है। इसके साथ ही मैं योग करने की कोशिश कर रही हूं, क्योंकि मुझे लगता है कि यह शरीर और दिमाग दोनों के लिए बेहतरीन है।'
फैशन के बारे में श्रुति ने कहा, 'मुझे लगता है कि स्टाइल व्यक्तिगत मामला है। मैं दूसरों के स्टाइल को अपनाने की जगह वही पहनना पसंद करती हूं जो मेरे लिए आरामदेह हो। मुझे सामान्य कपड़े पसंद हैं, लेकिन पीला रंग बिल्कुल पसंद नहीं है।'
श्रुति की आने वाली फिल्में 'रॉकी हैंडसम', 'यारा', 'पुली', 'वेदालम' और 'सिंघम 3' हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
श्रुति हासन, योग, डांस, सिंघम 3, पुली, रॉकी हैंडसम, Dancercise, Shruti Haasan, Fitness Mantra, Singham 3