बिग बॉस फेम और बॉलीवुड की बबली गर्ल शहनाज गिल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अपनी फिल्म इक कुड़ी को लेकर तो वो पहले से ही फैन्स की तारीफें बटोर रही हैं. अपनी फिटनेस और वेटलॉस को लेकर भी वो लंबे समय से लाइमलाइट में हैं. हालांकि वेट लॉस जर्नी उनके लिए बहुत आसान नहीं रही. इसका खुलासा खुद शहनाज गिल ने ही किया है. हाल ही में उन्होंने खुलासा किया कि वे थायरॉयड की समस्या से जूझ रही हैं. जिसकी वजह से उनका वजन घटाना आसान नहीं था. इसके बावजूद शहनाज ने खुद को फिट और कॉन्फिडेंट बनाए रखा.
ये भी पढ़ें: कैसी है अब धर्मेंद्र की तबीयत, एक्टर की टीम ने दिया बड़ा हेल्थ अपडेट
थायरॉयड से जंग, लेकिन हिम्मत बरकरार
शहनाज ने एक इंटरव्यू में मुस्कुराते हुए कहा, ‘अभी मेरा वजन 55 किलो है. थायरॉयड के साथ फिट रहना आसान नहीं, पर मैं डिसिप्लिन में रहती हूं.' उन्होंने बताया कि थायरॉयड के कारण उन्हें कई बार थकान, मूड स्विंग और वजन बढ़ने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ा. फिर भी उन्होंने खुद को टूटने नहीं दिया.
वो कहती हैं, ‘पहले तो लगा कि वजन घटाना नामुमकिन है, पर धीरे-धीरे मैंने समझा कि अगर आप खुद से प्यार करते हैं तो शरीर भी साथ देता है.' शहनाज ने बताया कि उन्होंने अपने खान पान में बदलाव किए, जंक फूड से दूरी बनाई और हर दिन योगा और वर्कआउट को रूटीन का हिस्सा बनाया.
डिसिप्लिन और पॉजिटिविटी से मिली जीत
शहनाज का मानना है कि फिटनेस सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बल्कि आत्मविश्वास के लिए भी ज़रूरी है. उन्होंने कहा, ‘लोग सोचते हैं कि सेलिब्रिटीज के लिए फिट रहना आसान होता है, पर असल में ये सबसे बड़ी जंग खुद से होती है.' उनकी बातों ने फैंस का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि शहनाज न सिर्फ खूबसूरत हैं, बल्कि अंदर से भी स्ट्रॉन्ग हैं.‘इक कुड़ी' की रिलीज के साथ शहनाज ने साबित कर दिया कि चाहे हालात जैसे भी हों, पॉजिटिविटी और मेहनत से हर मुश्किल को मात दी जा सकती है. और जो लोग शहनाज गिल को अच्छे से जानते हैं वो ये भी कह सकते हैं कि यही असली ‘शहनाज वाइब' है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं