विज्ञापन
This Article is From Sep 25, 2014

बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रहीं 'खूबसूरत' और 'दावत-ए-इश्क'

बॉक्स ऑफिस पर कमजोर रहीं 'खूबसूरत' और 'दावत-ए-इश्क'
नई दिल्ली:

हालिया प्रदर्शित फिल्म 'दावत-ए-इश्क' ने पिछले चार दिनों में 'खूबसूरत' से ज्यादा कमाई की है, लेकिन एक फिल्म विशेषज्ञ का कहना है कि दोनों ही फिल्में दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी हैं।

सोनम कपूर और पाकिस्तानी अभिनेता-गायक फवाद खान अभिनीत 'खूबसूरत', रेखा अभिनीत 'खूबसूरत' फिल्म (1980) का रीमेक है।

लोगों को उम्मीद थी कि फवाद अपने प्रशंसकों की फौज की बदौलत दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाएंगे, लेकिन फिल्म की कमाई पर नजर डालें तो साफ है कि फिल्म प्रेमी इसे लेकर उत्साहित नहीं हैं।

फिल्म वितरक कंपनी मल्टीमीडिया कंबाइन्स के राजेश थडानी ने बताया, फिल्म 'खूबसूरत' अफवाह की वजह से रफ्तार पकड़ रही है, लेकिन इसे ज्यादा नहीं सराहा गया है। चूंकि फिल्म के लिए फवाद, डिज्नी और अनिल कपूर जुटे, तो उम्मीदें ज्यादा थीं। इसने चार दिनों में 13.75 करोड़ रुपये कमाए।

उधर, हबीब फैजल निर्देशित 'दावत-ए-इश्क' भी दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच लाने में असफल रही। एक बयान में कहा गया है कि इसने चार दिनों में 15.63 करोड़ रुपये कमाए। थडानी ने कहा, इसने 'खूबसूरत' की तुलना में बेहतर कमाई की, लेकिन अच्छी नहीं रही।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
खूबसूरत, दावत-ए-इश्क, बॉक्स ऑफिस की कमाई, Khoobsurat, Daawat-e-Ishq, Box Office
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com