यह ख़बर 01 मई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

मैंने इससे ज्यादा कुछ नहीं चाहा : वैभवी मर्चेट

खास बातें

  • फिल्म 'बाम्बे टॉकीज' के गाने 'अपना बॉम्बे टॉकीज' की नृत्य निर्देशक वैभवी मर्चेट बेहद खुश हैं कि फिल्म के गाने के लिए नृत्य निर्देशन करने के माध्यम से उन्हें भारतीय सिनेमा के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने का अवसर मिला।
मुंबई:

फिल्म 'बाम्बे टॉकीज' के गाने 'अपना बॉम्बे टॉकीज' की नृत्य निर्देशक वैभवी मर्चेट बेहद खुश हैं कि फिल्म के गाने के लिए नृत्य निर्देशन करने के माध्यम से उन्हें भारतीय सिनेमा के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करने का अवसर मिला।

सोमवार को फिल्म के विशेष प्रदर्शन के अवसर पर 37 वर्षीया वैभवी ने कहा, भारतीय सिनेमा को एक साथ मिलकर सम्मान देने का यह सर्वश्रेष्ठ अवसर है। सच तो यह है कि मुझे फिल्म के गाने के लिए नृत्य निर्देशन करने के लिए कहा गया, इससे ज्यादा मुझे कुछ नहीं चाहिए था।

'अपना बॉम्बे टॉकीज' गाने में आमिर खान, शाहरुख खान, सैफ अली खान, माधुरी दीक्षित, विद्या बालन और रानी मुखर्जी सहित 20 कलाकार शामिल हैं।

लघु फिल्म संग्रह वाली इस फिल्म परियोजना का निर्देशन बॉलीवुड के चार निर्देशकों करन जौहर, दिबाकर बनर्जी, अनुराग कश्यप और जोया अख्तर ने किया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

फिल्म 3 मई को प्रदर्शित हो रही है। जबकि आगामी अंतरराष्ट्रीय कान फिल्म महोत्सव में भी इसका प्रदर्शन किया जाएगा।