इंदौर:
आने वाली फिल्म 'पीके' के विवादास्पद पोस्टर को लेकर फिल्म अभिनेता आमिर खान के खिलाफ शनिवार को इंदौर की एक अदालत में शिकायत दायर की गई।
यह शिकायत एलएलबी पाठ्यक्रम के विद्यार्थी अभिषेक भार्गव ने प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी दिलीप गुप्ता की अदालत में दायर की। इस शिकायत पर सुनवाई के लिए अदालत ने 15 अक्टूबर की तारीख तय की।
भार्गव ने संवाददाताओं से कहा, 19 दिसंबर को परदे पर उतरने वाली फिल्म 'पीके' के 1 अगस्त को जारी पोस्टर में आमिर को लगभग नग्न दिखाया गया है, जिससे समाज में अश्लीलता को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने अदालत में गुहार लगाई है कि आमिर के खिलाफ संबद्ध धाराओं में मुकदमा चलाया जाए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आमिर खान, पीके, पीके का पोस्टर, आमिर खान का न्यूड पोस्टर, Aamir Khan, PK, PK Poster, Aamir Khan Nude