विज्ञापन
This Article is From Oct 28, 2016

'ऐ दिल है मुश्किल' बनाम 'शिवाय' : 100 करोड़ के क्लब में शामिल होंगी दोनों फिल्में?

'ऐ दिल है मुश्किल' बनाम 'शिवाय' : 100 करोड़ के क्लब में शामिल होंगी दोनों फिल्में?
फिल्म का पोस्टर
नई दिल्ली: अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' और करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' वर्ष 2016 की दीवाली को धमाकेदार बनने वाले हैं. व्यापार विशेषज्ञों की मानें तो दीवाली पर रिलीज हो रहीं दोनों ही फिल्मों की कमाई 'अप्रत्याशित' होगी. उल्लेखनीय है कि 30 अक्टूबर को दीवाली पर रिलीज हो रहीं दोनों ही फिल्मों का काफी प्रचार हुआ है. 'ऐ दिल है मुश्किल' में ऐश्वर्या राय बच्चन और अनुष्का शर्मा जैसे सितारे हैं. यह फिल्म पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की वजह से सुर्खियों में रही. दूसरी और 'शिवाय' की शूटिंग बुल्गारिया, मसूरी और हैदराबाद में हुई.

दोनों ही फिल्मों की बुकिंग अभूतपूर्व है
दिल्ली के वितरक जोगिंदर महाजन ने बताया, 'दोनों फिल्में बहुप्रचारित हैं. हम लोगों से अप्रत्याशित प्रतिक्रिया की उम्मीद कर रहे हैं, लेकिन यह तभी हो सकता है जब दर्शक समझें कि फिल्म को बनाने में पैसा खर्च हुआ है और वे मोबाइल फोन पर पायरेटेड फिल्म न देखें.' सिनेपोलिस इंडिया के स्‍ट्रैटेजिक इनिशिएटिव्‍स के प्रमुख देवांग सम्पत ने कहा, 'दोनों ही फिल्मों की बुकिंग अभूतपूर्व है.'

100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती हैं दोनों फिल्में
सम्पत ने कहा, 'इस सप्ताह फिल्मों की काफी संख्या में बुकिंग हुई. मैं कहना चाहूंगा कि लोग बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि दोनों फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल होंगी. फिल्म में मजबूत सितारे हैं, इसलिए यह उम्मीद से बेहतर कर सकती हैं.' जस्ट टिकेट्स प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ हर्ष रोहतगी ने कहा, 'ऐ दिल है मुश्किल' की कमाई निश्चित रूप से फेस्टिव सीजन दीवाली की वजह से अधिक होगी. हमें शुरुआत में ही फिल्म की बुकिंग की उम्मीद है.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
ऐ दिल है मुश्किल, शिवाय, मुकाबला, रिलीज, अजय देवगन, करण जौहर, Ae Dil Hai Mushkil, Shivaay, Competition, Release, Ajay Devgn, Karan Johar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com