Mumbai:
अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह की तुलना अक्सर गुजरे जमाने की संजीदा अदाकारा स्मिता पाटिल से की जाती है। चित्रांगदा इसे अपने लिए बड़ी बात मानती हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह शायद ही कभी स्मिता पाटिल बन सकें। चित्रांगदा ने कहा, यह नहीं जानती कि मैं स्मिता पाटिल हो सकती हूं। वह एक अलग दौर था। जब लोग मेरी तुलना उनके साथ करते हैं, तो मुझे अच्छा लगता है। परंतु यह उस समय अनुचित लगता है, जब लोग कहते हैं कि मुझे स्मिता पाटिल की तरह काम करना चाहिए। सुधीर मिश्रा की फिल्म हजारों ख्वाहिशें ऐसी से अपने अभिनय का लोहा मनवाने वाली 34 साल की चित्रांगदा ने कहा, जब लोग मुझे स्मिता पाटिल कहते हैं, तो मैं खुश होती हूं। यह एक अलग तरह का अनुभव है। वह एक बेहतरीन अभिनेत्री और हमारे वक्त से बहुत आगे थीं। उनसे तुलना किया जाना मेरे लिए बड़ी बात है। चित्रांगदा की अगली फिल्म ये साली जिंदगी है। इसका निर्देशन सुधीर मिश्रा कर रहे हैं। फिल्म में इरफान खान भी हैं। यह 4 फरवरी को रिलीज हो रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चित्रांगदा सिंह, स्मिता पाटिल, सिनेमा, बॉलीवुड, फिल्मी है