विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2015

चिरंजीवी ने नहीं छोड़ी अपनी 150वीं फिल्म 'ऑटो जानी'

चिरंजीवी ने नहीं छोड़ी अपनी 150वीं फिल्म 'ऑटो जानी'
चिरंजीवी (फाइल फोटो)
मुंबई: चिरंजीवी की 150वीं फिल्म के रूप में 'ऑटो जॉनी' की घोषणा की गई थी, लेकिन यह परियोजना पिछले काफी समय से लंबित पड़ी है, जिसके कारण अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्होंने इससे खुद को अलग कर लिया है। लेकिन चिरंजीवी के एक करीबी सूत्र का कहना है कि उन्होंने फिल्म छोड़ी नहीं है, वह अब भी फिल्म से जुड़े हुए हैं और जल्द ही इस पर ध्यान केंद्रित करेंगे।

'ऑटो जानी' हालांकि फिल्म का आधिकारिक नाम नहीं है। फिलहाल यह नाम रखकर फिल्म पर आगे काम किया जा रहा था। फिल्म का निर्देशन पुरी जगन्नाथ को करना था।

सूत्र ने कहा, "यह सच नहीं है कि चिरंजीवी ने फिल्म छोड़ दी है। उन्हें फिल्म के मध्यांतर के बाद का हिस्सा पसंद नहीं था और इसलिए इसे रोक दिया गया। लेकिन अभी वह कुछ पटकथाएं सुन रहे हैं और वह जल्द ही इस फिल्म पर ध्यान केंद्रित करेंगे।" कुछ निर्देशक चिरंजीवी के साथ काम करने वाले हैं, जिसमें वी.वी विनायक का नाम सबसे आगे है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चिरंजीवी, 50वीं फिल्म, ऑटो जॉनी, फिल्म, Chiranjeevi, 50th Film, Auto Johnny, Movie
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com