विज्ञापन
This Article is From Aug 18, 2013

पाकिस्तान में 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने सारे रिकॉर्ड तोड़े

पाकिस्तान में 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने सारे रिकॉर्ड तोड़े
चेन्नई एक्सप्रेस 9 अगस्त को रिलीज हुई थी।
शाहरुख खान अभिनीत 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने पाकिस्तान के तटीय शहर कराची में बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इससे पहले कराची में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म 'दबंग' थी।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कराची: सुपरस्टार शाहरुख खान अभिनीत 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने पाकिस्तान के तटीय शहर कराची में बॉक्स ऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। रोहित शेट्टी के निर्देशन वाली फिल्म बीते 9 अगस्त को ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण भी हैं।

पाकिस्तान की सबसे बड़ी फिल्म वितरक कंपनी आईएमजीसी के प्रवक्ता मोहम्मद कादरी ने पीटीआई को बताया, इसमें कोई संदेह नहीं है कि देश में भारतीय फिल्मों के प्रदर्शन की इजाजत मिलने के बाद से 'चेन्नई एक्सप्रेस' यहां सबसे बड़ी हिट होने वाली भारतीय फिल्म है।

कादरी ने कहा कि यह फिल्म कराची के सात सिनेमाघरों में चल रही है। इसने करीब चार करोड़ रुपये की कमाई की है। इससे पहले कराची में सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म 'दबंग' थी। कादरी ने कहा कि 'चेन्नई एक्सप्रेस' के टिकटों की काफी मांग है तथा इसके रोजाना पांच से छह शो दिखाए जा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चेन्नई एक्सप्रेस, शाहरुख खान, पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्म, रोहित शेट्टी, Chennai Express, Chennai Express In Pakistan, Shahrukh Khan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com