'बाहुबली: 2' के सेट पर डायरेक्टर एस.एस. राजामौली के साथ राणा दग्गुबाती और प्रभास.
नई दिल्ली:
फिल्म निर्देशक एस.एस राजामौली की फिल्म 'बाहुबली-द कन्क्लूजन' दुनियाभर में अपना दमखम दिखा रही है. फिल्म ने हिंदी संस्करण से 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है और इसके साथ ही इतिहास रच दिया है. 28 अप्रैल को रिलीज हुई यह फिल्म तेलुगू, तमिल और हिंदी में रिलीज हुई है, इसे दुनियाभर की कई भाषाओं में डब करके भी रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का भारी समर्थन मिल रहा है. प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी, तमन्ना भाटिया अभिनीत फिल्म 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' दुनियाभर में 1600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है.
फिल्म में प्रभास ने महेंद्र और अमरेंद्र बाहुबली का किरदार निभाया है, जो बेहद दयालु है. परिवार के साथ प्रजा की रक्षा करना उसे बखुबी आता है. वहीं, राणा दग्गुबाती फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आए हैं. फिल्म में भल्लालदेव बने राणा बाहुबली की अच्छाई से जलते दिखे हैं.
भले ही पर्दे पर प्रभास (बाहुबली) और राणा (भल्लालदेव) तीर-कमान और तलवारों से जंग लड़ते दिखाई दिए हों. लेकिन पर्दे के पीछे इनके रिश्ते कुछ अलग ही थे. बाहुबली की ऑफिशियल वेबसाइट ने शूटिंग की तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट कैमरा बंद होने के बाद मस्ती भरे पल बिताती दिख रहे है.
देखें 'बाहुबली 2' के सेट की अनदेखी तस्वीरें...
बता दें, 'बाहुबली' सीरीज के बाद प्रभास जल्द ही फिल्म 'साहो' में दिखाई देंगे. वहीं, राणा दग्गुबाती आगामी तेलुगू फिल्म 'नेने राजू नेने मंत्री' में एक क्रूर राजनेता के चरित्र में नजर आएंगे.
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें)
फिल्म में प्रभास ने महेंद्र और अमरेंद्र बाहुबली का किरदार निभाया है, जो बेहद दयालु है. परिवार के साथ प्रजा की रक्षा करना उसे बखुबी आता है. वहीं, राणा दग्गुबाती फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आए हैं. फिल्म में भल्लालदेव बने राणा बाहुबली की अच्छाई से जलते दिखे हैं.
भले ही पर्दे पर प्रभास (बाहुबली) और राणा (भल्लालदेव) तीर-कमान और तलवारों से जंग लड़ते दिखाई दिए हों. लेकिन पर्दे के पीछे इनके रिश्ते कुछ अलग ही थे. बाहुबली की ऑफिशियल वेबसाइट ने शूटिंग की तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें फिल्म की स्टारकास्ट कैमरा बंद होने के बाद मस्ती भरे पल बिताती दिख रहे है.
देखें 'बाहुबली 2' के सेट की अनदेखी तस्वीरें...
सीन के दौरान प्रभास (बाहुबली), अनुष्का शेट्टी (देवसेना) और डायरेक्टर एस.एस. राजामौली.
प्रभास (बाहुबली), सत्यराज (कटप्पा) के साथ डायरेक्टर एस.एस. राजामौली.
डायरेक्टर एस.एस.राजामौली और प्रोड्यूसर शोभू के साथ राणा दग्गुबाती (भल्लालदेव)
सेट पर टीम मेंबर्स के साथ राम्या कृष्णन (शिवगामी)
डायरेक्टर एस.एस.राजामौली के साथ राणा दग्गुबाती (भल्लालदेव)
प्रभास (बाहुबली) के साथ डायरेक्टर एस.एस. राजामौली.
डायरेक्टर एस.एस.राजामौली के साथ फिल्म 'बाहुबली' के टीम मेंबर्स.
बता दें, 'बाहुबली' सीरीज के बाद प्रभास जल्द ही फिल्म 'साहो' में दिखाई देंगे. वहीं, राणा दग्गुबाती आगामी तेलुगू फिल्म 'नेने राजू नेने मंत्री' में एक क्रूर राजनेता के चरित्र में नजर आएंगे.
(बॉलीवुड की अन्य बड़ी खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं