विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2012

'हीरोइन' के म्यूजिक लॉन्च पर हंगामा

'हीरोइन' के म्यूजिक लॉन्च पर हंगामा
मुम्बई: मधुर भंडारकर निर्देशित एवं करीना कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'हीरोइन' के सिद्धि विनायक मंदिर में म्यूजिक लॉन्च के दौरान भीड़ के बेकाबू होने के कारण हंगामे की स्थिति बन गई।

आमतौर पर सिद्धि विनायक मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ होती है, लेकिन जब लोगों को मालूम हुआ कि गुरुवार को म्यूजिक लॉन्च के लिए करीना कपूर आ रही हैं, तो मंदिर में भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस को भीड़ को काबू में करने में समस्या आने लगी।

करीना एवं भंडारकर हंगामे के कारण मीडिया को सम्बोधित नहीं कर पाए। 'हीरोइन' में संगीत सलीम-सुलेमान ने दिया है। इस फिल्म में करीना के अलावा अर्जुन रामपाल, रणदीप हुड्डा एवं शाहना गोस्वामी हैं। यह फिल्म 21 सितम्बर को प्रदर्शित होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Chaos At Music, Music Launch Of Heroine, Heroine Music Launch, Kareena Kapoor, Siddhivinayak Temple, करीना कपूर, हीरोइन का म्यूजिक लॉन्च, सिद्धिविनायक मंदिर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com