
चंदू चायवाला उर्फ चंदन प्रभाकर ने कपिल शर्मा के शो में वापसी कर ली है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कपिल को मेरी जरूरत है, इसलिए वापस आया हूं : चंदन प्रभाकर
हम बचपन के दोस्त हैं, हमारा पहले भी कई बार झगड़ा हुआ है : चंदन प्रभाकर
मुझे यकीन है कि कपिल ने सुनील से भी संपर्क किया होगा : चंदन प्रभाकर
Aksar wahi rishtey lajawaab hote hain, jo zamane se nahi, ehsaaso se bane hote hain @KapilSharmaK9 @haanjichandan welcome back bhai pic.twitter.com/PKelheD98s
— kiku sharda (@kikusharda) June 24, 2017
'द कपिल शर्मा शो' की टीआरपी गिरने के बारे में चंदन ने कहा, "कुछ किरदारों की अनुपलब्धता के कारण शो की टीआरपी प्रभावित हुई है. सुनील, अली और मेरे हम सभी के कई प्रशंसक हैं. इसलिए जब शो से हमारे द्वारा अदा किए जाने वाले किरदार नदारद हो गए तो इसका असर शो पर पड़ना ही था." कपिल के रवैये एवं अहंकार को लेकर भी कई खबरें आ रही हैं. हालांकि, इसपर चंदन ने अपने दोस्त का बचाव करते हुए कहा कि वह एक सच्चा इंसान है.
Good friends are hard to find, harder to leave and impossible to forget @KapilSharmaK9 @haanjichandan @SonyTV 9pm This ShanivaarJai Ho pic.twitter.com/4GUgMXNUGa
— kiku sharda (@kikusharda) June 29, 2017
चंदन ने कहा, "हमने पहले भी साथ काम किया है और तब वह मुझे कुछ भी कहते थे तो मुझे बुरा नहीं लगता था. अब जब वह मुझसे उसी तरह बात करते हैं तो मुझे बुरा लगता है, इसलिए यह उनकी समस्या नहीं हैं.. यह मेरा नजरिया है जो बदल गया है. जब कोई मशहूर हो जाता है, तो अन्य लोग कहते हैं कि उसमें अहंकार है, लेकिन लोगों ने उन्हें बड़ा बनाया है. वह एक सच्चे इंसान हैं."
बहरहाल 'द कपिल शर्मा शो' के अन्य दो मशहूर सदस्यों सुनील ग्रोवर और अली असगर ने शो में लौटने से मना कर दिया है. इस बारे में चंदन कहते हैं, "मुझे यकीन है कि कपिल ने सुनील से भी संपर्क किया होगा..यह उनकी जिंदगी और उनका निर्णय है कि वह शो में वापस आना चाहते हैं या नहीं."
शनिवार को प्रसारित होने वाली एपिसोड में चंदन प्रभाकर 'द कपिल शर्मा शो' में वापसी करते दिखेंगे. सोनी टीवी ने इसका प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया में हुई लड़ाई का मजाक बनाते हुए कपिल शर्मा और चंदन प्रभाकर दिख रहे हैं.Australia se sab kyun nahi aaye vapas? Jaaniye @haanjichandan se #TheKapilSharmaShow mein iss Shanivaar raat 9 baje.@KapilSharmaK9 pic.twitter.com/GaXfskhnHY
— Sony TV (@SonyTV) June 29, 2017
(इनपुट भाषा से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं