विज्ञापन
This Article is From Jun 17, 2016

सेंसर बोर्ड को किसी भी फिल्म को रिलीज होने से नहीं रोकना चाहिए : सनी देओल

सेंसर बोर्ड को किसी भी फिल्म को रिलीज होने से नहीं रोकना चाहिए : सनी देओल
सनी देओल का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: अभिनेता सनी देओल का कहना है कि सेंसर बोर्ड को किसी भी फिल्म को रिलीज होने से नहीं रोकना चाहिए। सनी की फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' में गालियों का कथित उपयोग किए जाने के चलते सेंसर बोर्ड द्वारा इस फिल्म को प्रमाण पत्र देने से मना कर दिया गया था।

पिछले साल जून में, कथित रूप से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के लिए अदालत द्वारा 'मोहल्ला अस्सी' पर रोक लगा दी गई थी।

सनी ने यहां पत्रकारों को बताया, 'फिल्म बनकर तैयार होने के बाद मुझे लगता है कि उन्हें (सीबीएफसी) उस फिल्म को केवल प्रमाण पत्र देना चाहिए और इसकी रिलीज नहीं रोकनी चाहिए। उन्हें यह देखना चाहिए कि क्या फिल्म काल्पनिक है या नहीं।' यह फिल्म काशीनाथ सिंह के लोकप्रिय हिंदी उपन्यास 'काशी का अस्सी' पर आधारित है, जोकि वाराणसी के व्यावसायीकरण और विदेशी पर्यटकों को लुभाने वाले फर्जी गुरुओं पर एक व्यंग्‍य है।

सनी ने कहा, 'यह फिल्म अभी तक रिलीज हो जानी चाहिए थी। यह निश्चित रूप से एक दिन रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्माता इसके लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। इस फिल्म में ऐसी कोई चीज नहीं है जिसकी काट-छांट करने की जरूरत है। हमें एक फिल्म की रिलीज रोकने का प्रयास नहीं करना चाहिए।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सनी देओल, सेंसर बोर्ड, मोहल्ला अस्सी, सीबीएफसी, Sunny Deol, Censor Board, Mohalla Assi, CBFC
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com