सुभाष कपूर की गुड्डू रंगीला पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाई है। मनोज-बबली ऑनर किलिंग से प्रेरित 'गुड्डू रंगीला' के निर्देशक सुभाष कपूर सेंसर बोर्ड के इस फ़ैसले से बेहद नाराज़ हैं।
सुभाष के मुताबिक इस बार बोर्ड ने इतनी सख़्ती बरती है कि उनकी फ़िल्म से 'साली', 'माल' जैसे शब्दों को भी काट दिया गया है। फ़िल्म की कहानी हरियाणा के इर्द-गिर्द घूमती है लिहाज़ा वहां की भाषा में ऐसे कई शब्दों के इस्तेमाल पर फ़िल्मकार मजबूर थे। पर अब सेंसर बोर्ड के इस नए कदम से फ़िल्मकार को फ़िल्म पर असर पड़ने का डर है।
इसके अलावा बोर्ड ने फ़िल्मकार को 'निचला समाज' शब्द को म्यूट करने के लिए कहा है। बोर्ड के मुताबिक, कई लोग इन शब्दों से आहत हो सकते हैं। जबकि फ़िल्मकार सुभाष कपूर तर्क दे रहे हैं कि कई राजनीतिक भाषणों और बयानों में 'निचले वर्ग के लोग' और 'पिछड़ा तबका' जैसे शब्दों का इस्तेमाल होता आया है इसलिए उनकी फ़िल्म में इन शब्दों के प्रयोग पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
वहीं, ये फ़िल्म एक और विवाद से घिर गई है। फ़िल्म में गाया गया एक गाना ''कल रात माता का मुझे ईमेल आया है, माता ने मुझे फेसबुक पर बुलाया है'', विवादों में है। कई संगठनों ने फ़िल्मकार को धमकी भरे संदेश भेज फ़िल्म से गाने को हटाने की मांग की है। अरशद वारसी और अमित साध अभिनीत 'गुड्डू रंगीला' 3 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।
सुभाष के मुताबिक इस बार बोर्ड ने इतनी सख़्ती बरती है कि उनकी फ़िल्म से 'साली', 'माल' जैसे शब्दों को भी काट दिया गया है। फ़िल्म की कहानी हरियाणा के इर्द-गिर्द घूमती है लिहाज़ा वहां की भाषा में ऐसे कई शब्दों के इस्तेमाल पर फ़िल्मकार मजबूर थे। पर अब सेंसर बोर्ड के इस नए कदम से फ़िल्मकार को फ़िल्म पर असर पड़ने का डर है।
इसके अलावा बोर्ड ने फ़िल्मकार को 'निचला समाज' शब्द को म्यूट करने के लिए कहा है। बोर्ड के मुताबिक, कई लोग इन शब्दों से आहत हो सकते हैं। जबकि फ़िल्मकार सुभाष कपूर तर्क दे रहे हैं कि कई राजनीतिक भाषणों और बयानों में 'निचले वर्ग के लोग' और 'पिछड़ा तबका' जैसे शब्दों का इस्तेमाल होता आया है इसलिए उनकी फ़िल्म में इन शब्दों के प्रयोग पर आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
वहीं, ये फ़िल्म एक और विवाद से घिर गई है। फ़िल्म में गाया गया एक गाना ''कल रात माता का मुझे ईमेल आया है, माता ने मुझे फेसबुक पर बुलाया है'', विवादों में है। कई संगठनों ने फ़िल्मकार को धमकी भरे संदेश भेज फ़िल्म से गाने को हटाने की मांग की है। अरशद वारसी और अमित साध अभिनीत 'गुड्डू रंगीला' 3 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
गुड्डू रंगीला, सुभाष कपूर, निर्देशक सुभाष कपूर, सेंसर बोर्ड, अरशद वारसी, अमित साध, निचला समाज, Guddu Rangeela, Director Subhash Kapoor, Censor Board, Arshad Warsi, Amit Sadh