नई दिल्ली:
सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष पहलाज निहलानी की सेंसर बोर्ड से विदाई हो चुकी है और इस विदाई के साथ ही नवाजुद्दीन सिद्दीकी की आने वाली फिल्म 'बाबूमोशाय बंदूकबाज' के लिए खुशशबरी आ गई है. जहां पहले इस फिल्म पर एक या दो नहीं पूरे 48 कट्स लगाए गए थे, वहीं अब फिल्म प्रमाणन अपीली अधिकरण (एफसीएटी) ने सिर्फ 8 मामूली कट्स के साथ एक्टर इस फिल्म को मंजूरी दे दी है. एफसीएटी ने फिल्म के यह 8 कट भी स्वैच्छिक रखें हैं यानी फिल्मकार अपनी मर्जी पर इन्हें हटाने या न हटाने का फैसला ले सकता है. ऐसे में अपनी फिल्म को लेकर 8 कट्स की यह घोषणा खुद फिल्म के निर्देशक कुशान नंदी ने इस बात की घोषणा टि्वटर पर की है.
कुशान ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'पहलाज निहलानी के अंतिम बार रोके जाने के बावजूद एफसीएटी ने आठ स्वैच्छिक मामूली कट के साथ बाबूमोशाय बंदूकबाज को मंजूरी प्रदान कर दी है. आप 25 अगस्त को इसे देख सकते हैं.' उस समय पहलाज निहलानी की अगुवाई वाली एफसीएटी ने फिल्म को 'ए' प्रमाणपत्र दिया था और इसमें 48 कट का आदेश दिया था.
यह भी पढ़ें: Inside Photos: सैफ की बर्थडे पार्टी में उनके दोनों बच्चों के साथ करीना ने दिए स्टाइलिश पोज
बता दें पहलाज निहलानी के जाने के बाद अब गीतकार प्रसून जोशी को सीबीएफसी का नया अध्यक्ष बना दिया गया है. नंदी ने विक्रमादित्य मोटवानी, सतीश कौशिक और अभिषेक चौबे जैसे निर्देशकों और मीडिया सहित समर्थन देने पर भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निदेशक एसोसिएशन (आईएफटीडीए) को धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें: सलीम-सुलेमान के देशभक्ति गीत के मुरीद हुए पीएम मोदी
‘बाबूमोशाय बंदूकबाज' को लेकर सीबीएफसी को आपत्ति थी. उसने फिल्म के कुछ शब्दों और कुछ दृश्यों पर आपत्ति जतायी थी. नवाजुद्दीन ने फिल्म का बचाव करते हुए कहा था कि फिल्म में अपशब्द सही है क्योंकि यह चरित्र को प्रामाणिक बनाता है. इस फिल्म में मोडल और बंगाली एक्ट्रेस बिदिता बाग और श्रद्धा दास भी नजर आएंगी. यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हो रही है.
VIDEO: मैंने पूरी ईमानदारी से सेंसर बोर्ड में फैले भ्रष्टाचार को खत्म किया: पहलाज निहलानी
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Thanks FCAT for clearing #BabumoshaiBandookbaaz with minor voluntary cuts. The film will now release with its original flavour on 25th Aug
— Nawazuddin Siddiqui (@Nawazuddin_S) August 16, 2017
कुशान ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'पहलाज निहलानी के अंतिम बार रोके जाने के बावजूद एफसीएटी ने आठ स्वैच्छिक मामूली कट के साथ बाबूमोशाय बंदूकबाज को मंजूरी प्रदान कर दी है. आप 25 अगस्त को इसे देख सकते हैं.' उस समय पहलाज निहलानी की अगुवाई वाली एफसीएटी ने फिल्म को 'ए' प्रमाणपत्र दिया था और इसमें 48 कट का आदेश दिया था.
FCAT clears #BabumoshaiBandookbaaz with 8 minor, voluntary cuts. Despite #PahlajNihalani 's last letter to stop it. See you on 25th August.
— Nandy Bandookbaaz (@KushanNandy) August 16, 2017
यह भी पढ़ें: Inside Photos: सैफ की बर्थडे पार्टी में उनके दोनों बच्चों के साथ करीना ने दिए स्टाइलिश पोज
बता दें पहलाज निहलानी के जाने के बाद अब गीतकार प्रसून जोशी को सीबीएफसी का नया अध्यक्ष बना दिया गया है. नंदी ने विक्रमादित्य मोटवानी, सतीश कौशिक और अभिषेक चौबे जैसे निर्देशकों और मीडिया सहित समर्थन देने पर भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निदेशक एसोसिएशन (आईएफटीडीए) को धन्यवाद दिया.
यह भी पढ़ें: सलीम-सुलेमान के देशभक्ति गीत के मुरीद हुए पीएम मोदी
‘बाबूमोशाय बंदूकबाज' को लेकर सीबीएफसी को आपत्ति थी. उसने फिल्म के कुछ शब्दों और कुछ दृश्यों पर आपत्ति जतायी थी. नवाजुद्दीन ने फिल्म का बचाव करते हुए कहा था कि फिल्म में अपशब्द सही है क्योंकि यह चरित्र को प्रामाणिक बनाता है. इस फिल्म में मोडल और बंगाली एक्ट्रेस बिदिता बाग और श्रद्धा दास भी नजर आएंगी. यह फिल्म 25 अगस्त को रिलीज हो रही है.
VIDEO: मैंने पूरी ईमानदारी से सेंसर बोर्ड में फैले भ्रष्टाचार को खत्म किया: पहलाज निहलानी
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं