
बाबूमोशाय बंदूकबाज का एक सीन
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आज रिलीज हो गई है बाबूमोशाय बंदूकबाज
देसीपन की महक लिए हुए हैं डायलॉग
शूटर बने हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी
यह भी पढ़ेंः Movie Review: पॉवरफुल है मौत का पोस्टमैन 'बाबूमोशाय बंदूकबाज'
फिल्म के पहले ही सीन में जब बाबू कॉन्ट्रेक्ट किलिंग के लिए आता है:
हम तो आउटसोर्सिंग करते हैं...यमराज की..
नेता जीजी से बातचीत के दौरान बाबू बिहारी कहता हैः
जीजी...कुत्ता जब पाला जाता है, अच्छी नस्ल का पाला जाता है.क्योंकि उसे पता होता है कहां भौंकना, कैसे भौंकना है...कितना काटना है...
जब बाबू बिहारी के चेले बांके बिहारी (जतिन गोस्वामी) की मुलाकात फुलवा (बिदिता बाग) से होती हैः
शीशी भरी गुलाब की पत्थर पर तोड़ दे, ऐसी घरवाली मिल जाए तो बाहरवाली छोड़ दें...
बाबू बिहारी फुलवा से मिलने के दौरान यह डायलॉग मारता हैः
टॉल नहीं हैं लेकिन डार्क और हैंडसम तो हैं...
बांके बिहारी बहुत ही देसी अंदाज में अपनी माशूका से कहता हैः
बैटरी मर गया था (बैटरी डेड हो गई थी)
जब जीजी बाबू से कहती है कि तू तो बहुत काला हो गया है तो बाबू कहता हैः
काला आजकल काफी डिमांड में है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं