विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2016

क्या आप पहचान सकते हैं, बादलों के बीच उड़ता यह सुपरहीरो कौन है...?

क्या आप पहचान सकते हैं, बादलों के बीच उड़ता यह सुपरहीरो कौन है...?
नई दिल्ली: क्या आप पहचान सकते हैं, इस तस्वीर में आसमान में बादलों के बीच उड़ान भरता दिख रहा यह सिख सुपरहीरो कौन है...?

हम जानते थे, हमारे बताने तक आप नहीं पहचान पाएंगे... इस तस्वीर में सुपरहीरो बने उड़ान भरते दिख रहे हैं 'हीरोपन्ती' और 'बागी' फिल्मों के नायक तथा गुज़रे ज़माने के 'हीरो' जैकी श्रॉफ के अभिनेता पुत्र टाइगर श्रॉफ, जो बालाजी मोशन पिक्चर्स की अगली पेशकश 'ए फ्लाइंग जट्ट' में 'सुपरमैन', 'स्पाइडरमैन', 'बैटमैन' और 'कृष' की तर्ज पर दर्शकों को लुभाते नज़र आएंगे...

फिल्म का मोशन पोस्टर 7 जुलाई को रिलीज़ हुआ है, जिसमें टाइगर शरीर से चिपकी हुई नीली पोशाक पहने हुए हैं, और साथ ही उनकी आंखों पर भी नीला नकाब चढ़ा हुआ है... यही नहीं, उनके सिर पर बंधी पगड़ी और उनकी छाती पर भी सिखों का धर्मचिह्न 'खंडा' बना हुआ है...

इस मोशन पोस्टर के मुताबिक, रेमो डिसूज़ा द्वारा निर्देशित 'ए फ्लाइंग जट्ट' का टीज़र 8 जुलाई को रिलीज़ किया जाएगा, और फिल्म 25 अगस्त को रिलीज़ होगी... फिल्म में टाइगर के साथ जैकलीन फर्नांडिस मुख्य भूमिका में दिखाई देंगी, लेकिन फिलहाल पोस्टर में उनका कहीं ज़िक्र नहीं है...

बॉलीवुड के नए अभिनेताओं की जमात में शुमार किए जाने वाले, और 'एबीसीडी 2' में रेमो के साथ काम कर चुके वरुण धवन ने ट्विटर पर पोस्टर की तारीफ करते हुए लिखा, "सुपर्ब पोस्टर, सर... अलग ही दुनिया दिखाई देती है..."
 
आइए, अब आप लोग भी देखिए टाइगर श्रॉफ के इस नए अवतार को...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टाइगर श्रॉफ, ए फ्लाइंग जट्ट, ए फ्लाइंग जट्ट का मोशन पोस्टर, ए फ्लाइंग जट, जैकलीन फर्नांडिस, रेमो डिसूज़ा, Tiger Shroff, A Flying Jatt, A Flying Jatt Motion Poster, Jacqueline Fernandez, Remo D'Souza
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com